लाल चौक पर अकालीदल कार्यकर्ता तिरंगा फहराने गया, पुलिस ने हिरासत में लिया
श्रीनगर के लाल चौक पर पंजाब से आए अकाली दल कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया है. ये कार्यकर्ता लाल चौक पर तिरंगा फहराने की कोशिश कर रहा था. जैसे ही ये कार्यकर्ता लाल चौक स्थित घंटा घर पर तिरंगा फहराने पहुंचा वहां मौजूद सुरक्षा बलों ने उसे हिरासत में ले लिया.
जानकारी के मुताबिक अकाली दल का यह कार्यकर्ता पुलवामा हमले में शहीद हुए सुरक्षाबल के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां पहुंचा था. हालांकि पुलिस का कहना है कि लाल चौक श्री नगर का सबसे संवेदनशील इलाका है. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अकाली कार्यकर्ता को हिरासत में लिया गया. बाद में उसे छोड़ दिया जाएगा.