कानपुर दक्षिण में व्यापारी नेता ने किया चीन का विरोध
कानपुर, 28 जून। आज कानपुर में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र एवं कानपुर दक्षिण व्यापारी नेता कमल उत्तम के नेतृत्व में हाथों तिरंगा व तख्तियां लेकर लद्दाख मे भारत-चीन झड़प मे भारत के एक सैन्य अधिकारी समेत 20 जवान शहीद होने साथ ही LAC बॉर्डर पर चीन किवय सेना के बढ़ते जमावड़ा के विरोध में चीन के खिलाफ म्यूज़िकल फाउन्टेन, किदवईनगर से चीनी राष्ट्रपति, चीनी सेना व चीनी उत्पादों की अर्थी-शव यात्रा निकालकर एक बड़ी चिता में रखकर दहन करके चीन के उत्पादों का बहिष्कार करके चीन के खिलाफ आर्थिक युद्ध का आवाहन किया और गैर जरूरी चीनी उत्पादों पर आयात शुल्क भी बढ़ाने की मांग की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंत्री जय कुमार शर्मा के साथ विजय शुक्ला, सुनील मिश्र, अमित उपाध्याय, विनायक पोद्दार, पवन गौड़, मोहित तिवारी, अरविंद गुप्ता, प्रखर श्रीवास्तव, अब्दुल हमीद, श्यामबाबू प्रजापति, बाबू पांडे, दीपक पांडे, विनोद शुक्ला, हर्षित ओमर, ऋषभ निगम, शाहिद अहमद, प्रतीक पांडे आदि पदाधिकारियों मौजूद थे।
रिपोर्ट्स – सनिल वर्मा