Wednesday, October 15, 2025
Rajasthan

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने “अग्रसेन जयंती” पर शोभायात्रा को किया रवाना

22 सितम्बर, 2025 जयपुर। सीकर रोड स्थित ढेहर के बालाजी चौराहे से सोमवार को भव्य शोभायात्रा के साथ अग्रसेन जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा को रवाना किया। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और समाजजनों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उपस्थित जनसमूह को नवरात्रि एवं भगवान श्री अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “महाराजा अग्रसेन ने समाज को संतुलित, समाजवादी और सेवा पर आधारित व्यवस्था दी। उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और हमें प्रेरणा देते हैं।”

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने अग्रवाल समाज की सेवाभावी प्रवृत्ति की सराहना करते हुए कहा कि समाज राष्ट्रहित और आर्थिक विकास में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने 22 से 29 सितम्बर तक मनाए जा रहे “जीएसटी बचत उत्सव” की जानकारी देते हुए कहा कि “अग्रवाल समाज का व्यापारिक क्षेत्र में बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी को सरल और जनहितैषी बनाया गया है। इससे व्यापारियों पर करों का बोझ कम हुआ है और उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर वस्तुएं उपलब्ध हो रही हैं।”

शोभायात्रा के दौरान धार्मिक झांकियां, ढोल-नगाड़ों और आकर्षक साज-सज्जा ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। वही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *