Tuesday, October 21, 2025
Rajasthan

बानसूर के जागरूकता अभियान में पुलिस अधीक्षक विश्नोई ने दिलाई शपथ

17 अक्टूबर, 2025 कोटपुतली- बहरोड़। बानसूर के रामलीला मैदान में ‘रोटी बैंक’ सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित ‘जागरूकता एवं सतर्कता अभियान’ में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।

सामाजिक संस्था के संचालक डॉ. आर. सी. यादव एवं उनकी टीम द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय था। मंच पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई संग सहायक निदेशक एफएसएल भरतपुर डॉ. राहुल दीक्षित, एसडीएम अनुराग हरित, डीएसपी दशरथ सिंह तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विश्नोई ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। पुलिस अधीक्षक विश्नोई ने इस बात पर भी जोर दिया कि अधिकांश सड़क हादसों का मूल कारण यातायात नियमों की अवहेलना है।

पुलिस अधीक्षक विश्नोई के संबोधन के मुख्य बिंदु निम्नलिखित थे:-

प्राथमिक लक्ष्य: जिले में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जनहानि को न्यूनतम स्तर पर लाना हमारा प्रमुख लक्ष्य है।
‘सेफ्टी ही सेफ है’: मैंने रोटी बैंक द्वारा चलाए जा रहे ‘सेफ्टी ही सेफ है’ अभियान की सराहना की और नागरिकों से इसे अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

नागरिकों की जिम्मेदारी: प्रत्येक व्यक्ति को न केवल स्वयं यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।

युवाओं की सुरक्षा: मैंने अभिभावकों से विशेष अपील की कि वे नाबालिग बच्चों को बाइक और मोबाइल फोन न दें, क्योंकि अनुभवहीनता और तेज गति अक्सर जानलेवा साबित होती है।
हेलमेट की अनिवार्यता: दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के अनिवार्य उपयोग पर जोर दिया गया, क्योंकि यह सिर की चोट से बचाने का सबसे प्रभावी उपाय है।

पुलिस अधीक्षक विश्नोई ने अपने संबोधन के समापन पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों, समाजसेवियों और युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और अपने जीवन में यातायात अनुशासन को अपनाने की शपथ दिलाई। लोगों का उत्साह और इस अभियान से जुड़ने का संकल्प प्रशंसनीय था।

सामाजिक संस्था, बानसूर का यह प्रयास सामाजिक सरोकार की एक मिसाल है। इस तरह के अभियानों से निश्चित रूप से समाज में जागरूकता बढ़ती है और पुलिस-प्रशासन को भी जन-सुरक्षा के कार्यों में सहयोग मिलता है। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विश्नोई ने डॉ. आर. सी. यादव और उनकी पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक धन्यवाद और शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *