अखिलेश यादव ने धरने पर बैठे अपने विधायक का हाल चाल पूछा
कानपुर, 19 जून। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो कॉल के माध्यम से धरने पर कानपुर के अपने आर्यनगर विधानसभा से विधायक अमिताभ बाजपेयी का हाल चाल लिया साथ विधायक द्वारा किये जा रहे धरने के बारे में जाना एवं चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन नहीं संज्ञान लेता हैं तो उत्तर प्रदेश में सभी जिलों में पार्टी धरना देगी।
सरकार में लागू करी गई योजनाओं को पूछा साथ ही नवीन मार्केट एवं न्यूरो वार्ड के बारे में पूछा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा की सरकार आने पर कानपुर में एलीवेटेड रोड जैसी बड़ी योजना देने का वादा किया।
सभी पार्षद साथी अनुज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा बबलू, पूर्व पार्षद मो. सारिया, अम्बर त्रिवेदी तथा नीशू यादव, अनुज निगम, विपिन, कृष्ण गोपाल, हर्ष नागवंशी, आकाश आदि मौके पर मौजूद रहे। सबका हालचाल जाना। क्षेत्र की समस्याओं के बारे में पूछा।
रिपोर्ट्स – सनिल वर्मा