Wednesday, October 15, 2025
Uttar Pradesh

कोरोना महामारी में मानव धर्म निभाते श्याम प्रेमी

आज वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव में चल रहे सरकार द्वारा सम्पूर्ण लॉक डाउन में प्रतिदिन की भाँति श्री श्याम जी सखा मंडल एवं गौड़ ब्राह्मण महासभा के सँयुक्त अभियान द्वारा श्री श्याम रसोई से लगभग 700 लंच पैकेट कानपुर महानगर के विभिन्न थाना क्षेत्र जैसे कैंट थाना क्षेत्र एवं कलेक्टर गंज थाना क्षेत्र में पुलिस की मदद से लालकुर्ती झुग्गी झोपड़ी, काकोरी जीटी रोड बस्ती, 10 नंबर कैंटीन, सीपीसी माल गोदाम, कलेक्टर गंज, नया गंज, बिरहाना रोड, दालमंडी, जनरल गंज, सिरकी मोहाल, काहू कोठी आदि क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक सामाजिक दूरी का पालन करते हुए गरीबों एवं असहाय लोगों तक पहुंचाए गए।

इस मानव धर्म के कार्य मे संस्था की ओर से मनीष शर्मा एवं उमेश गौड़, मंडल अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकित सुल्तानिया, वरिष्ठ पदाधिकारी निखिल रूहिया, मंडल सदस्य राम पांडे, राजेश वर्मा, मोदक बेरीवाल, तरुण गुप्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *