मुख्यमंत्री JK ग्रुप के कार्यक्रम में हुए शामिल

28 अक्टूबर, 23 कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा आज जे0के0 मन्दिर कानपुर नगर में जे0के0 समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 67 लाख की लागत से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 1001 सिलाई मशीन का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि कानपुर में वंचित महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने हेतु जे0के0 आर्गेनाइजेशन की तरफ से 1001 महिलाओं को सिंगर सिलाई मशीन का निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि शरद पूर्णिमा की इस पावन पर्व एवं महर्षि वाल्मीकि जयंती पर 1001 परिवारों को जे0के0 समूह ने जो आर्थिक मदद उपलब्ध कराई है उसके लिए मैं उन्हें हार्दिक धन्यवाद देता हूं आधी आबादी के सशक्तिकरण से ही समाज सशक्त होगा समाज के सशक्तिकरण से ही राष्ट्र के सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त होगा। प्रधानमंत्री ने अनेको ऐसी योजनायें चलाई जो महिलाओं को आर्थिक रूप से न केवल सबल बनी रही है अपितु उनके परिवारों को सुरक्षित भी कर रही है।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि आज मुझे बेहद हर्ष हुआ इन महिलाओं को सिलाई मशीन सौंपते हुए इन महिलाओं से मैंने जानना चाहा की क्या आपने इसका प्रशिक्षण लिया है तो महिलाओं ने हर्ष के साथ कहा कि हमने इसका प्रशिक्षण लिया है निश्चित रूप से यह आने वाले समय में हमारे परिवार का सबल एवं सशक्त बनायगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमें वह प्लेटफार्म उपलब्ध कराना होगा जहां पर प्रशिक्षित महिलाएं अपनी प्रतिभा का उपयोग कर सके और आर्थिक रूप से सबल बन सके। उन्होंने कहा कि कानपुर नगर में रेडीमेड गारमेंट के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं हमें महिलाओं को प्रशिक्षित करके इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने कहा कानपुर नगर देश के समृद्ध महानगरों में से देश की आजादी के समय एक था, परंतु बीच के समय में उपेक्षा के कारण इसकी प्रगति नहीं हो पाई जैसी होनी चाहिए थी। परंतु अब विकास के कार्यों को तेज गति से चलकर कानपुर महानगर की पहचान को पुनः सुनिश्चित करना है इस दिशा में जे0के0 समूह द्वारा 1001 महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबन देना एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आगे कहा की महिला स्वयं सहायता समूह प्रदेश में अच्छा काम कर रहा है महिलाएं इससे जुड़कर आर्थिक रूप से सबल बन रही हैं हमें इस समूह को और भी साधन संपन्न बनाकर और सशक्त बनाना है। जे0के0 समूह के इस प्रयास की उन्होंने अत्यंत सरहाना की कि इस समूह ने अनेक रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा दिया है, इन्होंने ईश्वर भक्ति से लेकर अपनी सक्रियता और सबल उपस्थिती सामाजिक कार्यों में भी दर्ज कराई है उन्होंने डबल इंजन सरकार की महिलाओं के लिए किये जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने नारी गरिमा को प्राथमिकता देते हुए घर-घर शौचालय बनवाए, नारी स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर उज्ज्वला योजना को गांव शहर तक पहुंचाया, जिससे महिलाओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, साथ ही घरौनी योजना के माध्यम से उन्होंने महिलाओं को जमीनों पर मालिकाना हक दिलवाया, स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराकर उनके स्वास्थ्य को सुरक्षित किया। निश्चित रूप से इन प्रयासों से महिलाएं स्वावलंबी हुई हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार चलाने के लिए हम कच्चा माल उपलब्ध कराएंगे और उनके द्वारा निर्मित वस्तुओं के लिए बाजार भी उपलब्ध करेंगे। अंत में उन्होंने जे0के0 समूह के ऐसे प्रयासों की प्रशंसा की, जो सामाज और देश की उन्नति से जुड़ा है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि धन तो बहुत लोग कमाते हैं परंतु सेवा भाव बहुत कम लोगों में होती है जे0के0 परिवार इस रूप में निश्चित रूप से प्रशंसा का पात्र है कि इन्होंने आजादी के बाद से देश की सामाजिक और आर्थिक प्रगति में बहुमूल्य योगदान दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्टेज पर उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की लाभार्थी शिवानी पाण्डेय, सविता कुशवाहा, शालिनी देवी एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की लाभार्थी रीना सरोज रावत, कृष्णकान्त कमल ने सिलाई मशीन प्राप्त की। इसके अतिरिक्त पूजा, सरला, अनीता, मीना देवी एवं खुशनुमा ने स्टेज पर स्टार्ट अप चेक प्राप्त किया। किरन, विमला, रीना सिंह एवं प्रीती ने आर0एफ0 एवं सी0आई0एफ0 चेक प्राप्त किये। कंचन साहू, सरला देवी, चन्दा सिंह, उर्मिला देवी एवं प्राची सिंह को कैश क्रडिट कार्ड लिमिट प्रदान की गयी। बी0सी0 सखी के अन्तर्गत चांदनी बानो, श्याम सुन्दरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, लखपति दीदी के अन्तर्गत आराधना मौर्या, पप्पी सचान को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा विधुत सखी के अन्तर्गत विमला देवी, रीता सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन, उ0प्र0 नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी), मंत्री राकेश सचान, राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, राज्यमंत्री अजीत पाल, सांसद कानपुर सत्यदेव पचौरी, महापौर प्रमिला पाण्डेय, विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, कार्यक्रम आयोजक जे0के0 समूह के प्रबन्ध निदेशक अभिषेक सिंघानिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष मानसिंगका, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक सिंगर इंडिया राकेश खन्ना सहित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!