मुख्यमंत्री ने दिया कानपुर को 500 करोड़ तौफा

28 अक्टूबर, 23 कानपुर महानगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर डॉ0 चिरन्जी लाल इण्टर कॉलेज किदवई नगर में 501 करोड़ की 153 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने तीन बच्चों दिव्यांशी, अरनव, मोहक को अन्नप्रासन कराया। मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत कोरथा के तीन लाभार्थी मनोहर, ज्ञानवती, विष्णुदत्त को आवास की चाबी प्रदान की। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत तीन लाभार्थी कु0 अंशिका दीक्षित को दस हजार व कु0 अंशिका उत्तम, कु0 अर्चिता वर्मा को पांच-पांच हजार के चेक प्रदान किये। ओ0डी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत तीन लाभार्थी राशि मेहरोत्रा मेसर्स राधिका होजरी को रुपए 50 लाख, तनुज आहुजा मेसर्स प्रगति ट्रेडर्स को रुपए 49 लाख व कविता टण्डन मेसर्स ब्लेसिंग्स इम्पेक्ट को रुपए 01 करोड़ 50 लाख के चेक वितरित किये। स्वामी विवेकानन्द स्मार्टफोन/टैबलेट के योजनान्तर्गत तीन लाभार्थी अंजली कुशवाहा, अर्पिता शर्मा, बबली देवी को स्मार्टफोन/टैबलेट प्रदान किया। ओ0डी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत टूलकिट वितरण के तीन लाभार्थी स्वाती दिवाकर, ऑचल साह, अंशिका यादव तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत तीन लाभार्थी संगीता यादव, सोनी यादव, दीपिका तिवारी को सिलाई मशीन प्रदान की तथा स्वच्छ भारत मिशन शहरी के अन्तर्गत 100 हापर टिपर गाडियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं ग्राम कोरथा विकास खण्ड भितरगांव में ट्राली से हुयी दुघर्टना से हुये प्रभावित 19 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना सहित कुल 1.56 करोड की लागत से वेदव्यास ग्राम के रूप में कालोनी का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि कानपुर की पावन धरती पर मॉ गंगा के आशीर्वाद से इस सम्मेलन के माध्यम से आप सब लोगों से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। विकास की लगभग 501 करोड़ की लागत की 153 परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा अथक प्रयास व मेहनत कर उन परियोजनाओं को यहां तक लाया गया हैं, जिनका लोकार्पण व शिलान्यास करने का आज अवसर मिला है। इस अवसर पर अनुसूचित जाति के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की क्या-क्या योजनाएं चल रही हैं उनके बारे में पूर्व वक्ताओं से बहुत कुछ जानने व सुनने का अवसर आपको मिला है। हम सब जानते हैं कि समाज के मार्गदर्शन के लिए जब भी आवश्यकता पड़ी है, यह समाज समरस समाज के रूप में बिना भेदभाव के उत्तर से दक्षिण पूरब से पश्चिम तक एक भाव के साथ कार्य करता रहा है। अतीत के कालखण्ड से आधुनिक काल तक ऐसे अनेक उदाहरण हैं जब अनुसूचित समाज ने समाज का मार्गदर्शन किया, नेतृत्व किया, अनुसूचित समाज के लोग कभी पीछे नहीं हटे अपनी मेहनत से अपने हर कार्य को परिणाम तक ले जाकर समाज को एक नई दिशा में ले जाकर अग्रसर किया।

आज पावन पर्व है कि महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर अनुसूचित समाज से जुड़े हुए लोगों के साथ महापंचायत के माध्यम से संवाद करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। आज एक और महर्षि वाल्मीकि जयन्ती है तो दूसरी ओर सभी मंदिरों में अखण्ड रामायण का पाठ हो रहा है। पहले ऐसा कभी नहीं होता था। पूर्व की सरकारों में महापुरुषों की जयन्ती नहीं मनाते थे, कोई कार्यक्रम नहीं होने देते थे। महापुरुषों के नाम पर बने स्मारक व भवनों को हटाने का कार्य किया जाता था। लेकिन अब सरकार ने यह तय किया है प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज बाबा भीमराव अम्बेडकर से जुड़े हुए पंचतीर्थो के विकास का कार्यक्रम प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है, तो दूसरी ओर महर्षि वाल्मीकि के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए सरकार उनकी जयन्ती पर मन्दिरों में अखण्ड रामायण के पाठ के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। भगवान राम के चरित्र को दुनिया के सामने लाने का श्रेय यदि किसी को जाता है तो ऋषि महर्षि वाल्मीकि को जाता है। उन्होंने जो रामायण लिखा वही संस्करण के अलग-अलग रूप अलग-अलग काल खंडों में सामने आए और आज इसी का परिणाम है कि अयोध्या में भगवान श्री राम के मन्दिर निर्माण का मार्ग भी प्रसस्त हो रहा है। उन्होंने कहा कौन ऐसा भारतीय होगा जो महर्षि वाल्मीकि, संत रविदास, बाबा भीमराव अम्बेडकर के योगदान के प्रति कृतिज्ञता ज्ञापित न कर सकता हो हर भारतीय को करना चाहिए, हर भारतीय करता है और उनके प्रति कृतिज्ञता ज्ञापित कर अपनी सामाजिक व राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान करता है।

पिछली सरकारें आपको जाति व क्षेत्र के नाम पर बाटती थी, लेकिन डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी की सरकार आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास के संकल्प के साथ शासन की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के प्रभावी ढंग से हर तबके को देने का कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश में पिछले 06 वर्ष के अन्दर 2.75 करोड़ लोगों के शौचालय बने वहां 55 लाख लोगों के लिए एक-एक आवास देने का कार्य किया, 01 करोड़ 54 लाख परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन मिले, 01 करोड़ 75 लाख परिवारों को फ्री में रसोई गैस के कनेक्शन उपलब्ध कराने का कार्य किया गया, कोरोना काल में फ्री में राशन व भरण पोषण भत्ता देने का कार्य, फ्री में वैक्सीन देने का कार्य बिना किसी भेदभाव के डबल इंजन की सरकार ने गरीबों तक पहुंचाने का कार्य किया है। प्रदेश सरकार ने तय किया है जितने सफाई कर्मचारी होंगे उनको न्यूनतम वेतन देने का कार्य सरकार करेगी, कोई भी उनका शोषण न करने पाये इस पर पुख्ता व्यवस्था की जाए, शासन की योजनाओं को बिना किसी भेदभाव गरीबों तक पहुंचते देख सकते हैं। हर गरीब, हर वंचित तक योजनाओं का लाभ पहुंचते देख सकते हैं।

एक वर्ष पूर्व ट्राली दुर्घटना में जान गंवाने वाले परिवारों के लिए एक वेदव्यास टाउनशिप बसा दी गई है। आज उन लोगों को आज आवास मिल गए हैं। डबल इंजन की सरकार संकट के समय में साथ खड़ी होने वाली सरकार है। यह सरकार वह सरकार नहीं है कि वोट के लिए इस्तेमाल करती हो और भूल जाती हो। डबल इंजन की सरकार आपके साथ खड़ी होकर आपकी सुरक्षा के लिए आपके स्वावलम्बन के लिए आपके सम्मान के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है, और उसी बात को अस्वस्थ करने के लिए यह मंच आपके पास आया है।
कानपुर कभी देश का एक आर्थिक उभरता हुआ शहर था, देश में तीन आर्थिक रूप से सम्पन्न महानगरों में कानपुर की गिनती होती थी, पिछली सरकारों ने कानपुर की उस उन्नति को तहस-नहस करने का कार्य किया। लेकिन डबल इंजन की सरकार ने कानपुर को मेट्रो सिटी का दर्जा दिलाया, कानपुर में आज मेट्रो का सफलता पूर्वक संचालन हो रहा है। इसके साथ ही कानपुर डिफेन्स मैन्युफैक्चरिंग का केन्द्र बनकर उभर रहा है। कानपुर में आधुनिक स्ट्रक्चर के लिए जो कार्य हो रहे हैं, यहां के पुराने औद्योगिक स्वरूप को वापस लाने का कार्य किया जा रहा है। कानपुर बुन्देलखंड के पुराने वैभव को दिलाने का कार्य सरकार कर रही है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा समाज के वंचित लोगों को आगे बढाने का कार्य किया गया है। विकास की लाइन में खडे अन्तिम व्यक्ति की चिंता मुख्यमंत्री को है, इसलिये अनुसूचित जाति के लोगों को आगे बढाने का कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक गरीब व्यक्ति तक पहुंचे इस मुख्यमंत्री ने ध्यान दिया। आज उन लोगों के जीवन में प्रगति दिखाई दे रही है। आज बस्ती में रहने वाले विकास की रोशनी से जगमग है।

इस अवसर पर राज्य मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा, सदस्य विधान परिषद/भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन, उ0प्र0 नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी), मंत्री राकेश सचान, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण उ0प्र0 असीम अरुण, राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन उ0प्र0 मनोहर लाल मन्नू कोरी, राज्य मंत्री राजस्व उ0प्र0 अनूप प्रधान बाल्मीकि, राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा प्रकाश पाल, सांसद कानपुर सत्यदेव पचौरी, सांसद अकबरपुर देवेन्द्र सिंह भोले, अध्यक्ष जिला पंचायत कानपुर स्वप्निल वरुण, विधायक बिल्हौर मोहित सोनकर (राहुल बच्चा), विधायक घाटमपुर सरोज कुरील, विधायक कल्याणपुर नीलिमा कटियार, विधायक गोविन्द नगर सुरेन्द्र मैथानी, विधायक किदवई नगर महेश त्रिवेदी, विधायक बिठूर अभिजीत सिंह सांगा, सदस्य विधान परिषद अरुण पाठक, सलिल बिश्नोई, अविनाश सिंह चौहान सहित कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सांसदगण/विधायकगण उपस्थित रहे।

◆ मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में रु० 26092.37 लाख की लागत के कुल 43 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिसमें मुख्य परियोजनाओं का विवरण निम्नलिखित है-

* जनपद कानपुर नगर में राज्य मार्ग सं० 173 (मंधना-गंगाबैराज-शुक्लागंज-पुरवा-मोहन लाल गंज मार्ग) के कि0मी0- 01 से 17 तक 02 लेन से 04 लेन तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य का शिलान्यास (स्वीकृत लागत 15935.63 लाख)।

* जी०टी० मार्ग से टौंस नरवल अखरी कुढ़नी मार्ग के शेष भाग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य का शिलान्यास(स्वीकृत लागत 2415.52 लाख)।

* वाटर सप्लाई परियोजना स्कॉडा (भाग-2) का शिलान्यास (स्वीकृत लागत 677 लाख)।

* सकरापुर में 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास (स्वीकृत लागत 359.36 लाख)।

* ग्रीन पार्क स्टेडियम में छात्रावास भवन निर्माण का शिलान्यास (स्वीकृत लागत 450.96 लाख)।

◆ मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में रु० 24008.77 लाख की लागत के कुल 110 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया, जिसमें मुख्य परियोजनाओ का विवरण निम्नलिखित है-

* जी०एस०वी०एम० मेडिकल कालेज, कानपुर के सर्जरी विभाग 08 माड्यूलर ओ०टी० का लोकार्पण (स्वीकृत लागत 1611.88 लाख)।

* जनपद कानपुर नगर में मण्डलीय प्रशिक्षण केंद्र (होमगार्ड) का लोकार्पण (स्वीकृत लागत 1017.66 लाख)।

* एन0एच0-2 के कि0मी0 484 से नवीन चकेरी एयरपोर्ट तक मार्ग का नव निर्माण कार्य का लोकार्पण (स्वीकृत लागत 5323.82 लाख)।

* परमट में आनन्देश्वर मंदिर के पास सरकारी स्वामित्व वाले सार्वजनिक स्थानों के विकास कार्यों का लोकार्पण (स्वीकृत लागत 413 लाख)।

* जिला कारागार परिसर में बंदी रसोई काउंटर का निर्माण एवं पाकशाला की स्थापना का कार्य का लोकार्पण (स्वीकृत लागत 7.86 लाख)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!