25 नवंबर को जनता अधर्म पर धर्म की विजय कराएगी – कर्नल राठौड़

29 अक्टूबर, 23 जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावी रण का बिगुल बज चुका है। झोटवाडा से भाजपा प्रत्याशी जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा के करधनी क्षेत्र के 9 दुकान पर आम जन से मिलने पहुचे।

प्रत्याशी कर्नल राठौड़ ने अपनी बात रखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया। प्रदेश की जनता की पीड़ा और कुशासन की चर्चा करते हुए सांसद कर्नल राठौड़ ने कहा कि जिस प्रकार से पूरे देश में गहलोत सरकार ने राजस्थान की वीर भूमि को बदनाम किया है वो शर्मनाक है साथ ही वही देश के प्रधानमंत्री मोदी ने देश का नाम पूरी दुनिया में बढ़ाया है।

झोटवाड़ा प्रत्याशी कर्नल राठौड़ बोले कि एक तरफ राजस्थान की गहलोत सरकार है जो केंद्र सरकार से पैसे लेती है और अपनी जेब में डाल लेती है। जब कार्यवाही करने के लिए कोई संवैधानिक संस्थान आता है तो प्रधानमंत्री मोदी को कोसते है।

सांसद कर्नल राठौड़ बोले कि राजस्थान में विकास के नाम पर सिर्फ चहेतों के बैंक खाते और प्रॉपर्टी का विकास हुआ है, योजनाओं के नाम पर जनता को सिर्फ गारंटी कार्ड थमा कर निकल जाओ।

प्रत्याशी कर्नल राठौड़ ने गहलोत सरकार में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया को आड़े हाथ लेते हुए बोले कि झोटवाडा विधानसभा से कांग्रेस विधायक तो मंत्री रहे है फिर भी हालत यह है कि सड़क से पानी बहता और भरता है और जनता के नलों में सूखा पड़ा हुआ है।

सांसद कर्नल राठौड़ ने विपक्ष ‘इंडिया” के घटक दलों पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि जो रोज एक-दूसरे को कोसते और गाली देते थे वो आज प्रधानमंत्री मोदी को हटाने के लिए एक हो रहे है, परंतु देश और झोटवाडा की जनता को पता है कि 25 नवंबर को जनता अपने घरों से निकल कर भाजपा के पक्ष में वोट करेगी और कांग्रेस की गहलोत सरकार के इस कुशासन और दमनकारी सरकार का दहन करेगी क्योंकि राम राज्य की स्थापना में रावन का क्या काम?

बाद में सांसद कर्नल राठौड़ ने दिन में 11 बजे अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री की मन की बात को भी सुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!