Wednesday, October 15, 2025
NationalNew Delhi

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की बैठक में शामिल हुए मोहन भागवत

22 अगस्त, 2025 नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों के साथ गरिमामय शिष्टाचार भेंट की और अपने अमूल्य विचार साझा किए। इस महत्वपूर्ण बैठक ने आपसी संवाद,समन्वय और राष्ट्रीय एकता की भावना को और सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर सर कार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक डॉ. इंद्रेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इसके साथ ही बैठक में अखिल भारतीय संपर्क टोली के सदस्य कृष्ण कुमार, मो.अफ़ज़ल, प्रो. डॉ.शाहिद अख्तर तथा मंच और प्रकोष्ठों के सभी राष्ट्रीय संयोजक भी बैठक में शामिल हुए। RSS सरसंघचालक ने बैठक में अपने विचार साझा करते हुए संवाद और सहयोग के महत्व पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *