Wednesday, October 15, 2025
Rajasthan

EWS आरक्षण मंच ने मंत्री को दिया ज्ञापन

21 जुलाई, 2025 जयपुर। EWS से संबंधित मांगो को लेकर आज EWS आरक्षण मंच का प्रतिनिधि मंडल, संयोजक और विप्र महासभा संस्थापक सुनील उदेईया के नेतृत्व में राजस्थान सरकार में समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत से मिला।

संयोजक सुनील उदेईया ने माँग रखी कि EWS बोर्ड में एक राज्य सेवा का अधिकारी नियुक्त कर बोर्ड का संचालन सुचारू रूप से किया जाये, साथ ही EWS वर्ग के बच्चों को निजी संस्थानों में छात्रवृत्ति दी जाये। जिससे ग़रीब और कमजोर बच्चों की शिक्षा में रुकावट ना हो। EWS वर्ग को केंद्र की भर्तियो में आयु सीमा छूट व अन्य सरलीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा जाये।

समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत ने सभी को आश्वस्त करते हुए शीघ्र ही माँगो पर उचित कार्यवाही का विश्वास दिलाया।

इस दौरान परशुराम सेना के प्रमुख अनिल चतुर्वेदी, क्षत्रिय महासभा से राजकुलदीप सिंह, ब्राह्मण महासभा से कैलाश जोशी, युवा अध्यक्ष दीपेश मिश्रा, लोकेश शर्मा, ओपी शर्मा जी आदि कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *