“बयाना” में RLD की ऐतिहासिक किसान- मजदूर रैली में उमड़ा जन सैलाब
5 अक्तूबर, 2025 भरतपुर। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) राजस्थान की किसान- मजदूर एकता यात्रा के उपलक्ष्य में भरतपुर जिले के बयाना कस्बे की ऐतिहासिक बांगड़ फील्ड में भव्य किसान एवं मजदूर रैली का आयोजन किया गया। रैली में उमड़े जनसैलाब ने पूरे क्षेत्र में ऐतिहासिक उत्साह का माहौल बना दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह चौधरी का पूरे मार्ग में ज़बरदस्त स्वागत हुआ। सर्वप्रथम उच्चेन में प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने RLD सुप्रीमों जयंत चौधरी का भव्य स्वागत किया। इसके बाद बयाना प्रवेश द्वार पर युवा नेता सुरजीत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से फूल वर्षा कर उनका अभिनंदन किया।
सभा स्थल पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष अवाना ने पार्टी सुप्रीमो जयंत चौधरी सहित सभी राष्ट्रीय नेताओं का पारंपरिक राजस्थानी साफा और माला पहनाकर स्वागत किया।
जयंत चौधरी बोले – “देश का भविष्य खेतों और युवाओं के हाथों में”
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जयंत चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत तेजी से विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है, और इस विकास की रीढ़ हमारे किसान और नौजवान हैं।
उन्होंने कहा, “देश का किसान हमेशा ईमानदार और कर्मठ रहा है। चौधरी चरण सिंह जी कहा करते थे कि भारत का विकास किसान के खेतों और गलियारों से होकर गुजरता है।”
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देशभर में 15,000 से अधिक आईटीआई केंद्रों के माध्यम से करोड़ों युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रहे हैं। राजस्थान को इस दिशा में सर्वाधिक बजट दिया गया है ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर उनके भविष्य को मजबूत किया जा सके।
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने घोषणा की कि जल्द ही भरतपुर में “कौशल विकास रोजगार रथ” फिर से शुरू किया जाएगा, जो गांव-गांव जाकर युवाओं को प्रशिक्षण और प्रमाणपत्र प्रदान करेगा।
प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना की तारीफ करते हुए जयंत चौधरी ने मुस्कुराते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश में योगी हैं, और राजस्थान में जोगी — जो पूरी लगन और मेहनत से पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि रैली में उमड़ी अभूतपूर्व भीड़ ने यह साबित कर दिया कि राजस्थान की धरती पर लोकदल की जड़ें अब और मजबूत हो रही हैं।
संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी बोले – “किसान की आवाज़ सिर्फ लोकदल ही उठाता है”
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी ने कहा कि देश में किसान और मजदूर की सच्ची आवाज़ अगर किसी ने उठाई है, तो वह राष्ट्रीय लोकदल है। चौधरी चरण सिंह की विचारधारा आज भी हर किसान के दिल में जीवित है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना के नेतृत्व में राजस्थान में पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है, और आने वाले समय में RLD प्रदेश में तीसरे मोर्चे की मज़बूत ताकत के रूप में उभरेगी।
राजस्थान प्रभारी मलूक नागर बोले – “राजस्थान की जनता अब बदलाव के मूड में है”
राजस्थान प्रभारी मलूक नागर ने कहा कि राजस्थान की जनता आज भी चौधरी चरण सिंह के आदर्शों को अपने हृदय में बसाए हुए है। उन्होंने कहा कि अब जनता बदलाव चाहती है, और RLD आने वाले विधानसभा चुनावों में नई दिशा और दशा तय करेगी।
भरतपुर विधायक डॉ सुभाष गर्ग बोले – पार्टी के प्रति लोगों में विश्वसनीयता
राष्ट्रीय सचिव एवं भरतपुर से विधायक डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि पार्टी के प्रति लोगों में विश्वास लगातार बढ़ रही है प्रदेश में जोगिंदर अवाना के नेतृत्व में पार्टी की जड़ें मजबूत हो रही हैं ।
प्रदेश अध्यक्ष अवाना ने कहा – “तीसरे मोर्चे की नींव राजस्थान से रखेंगे”
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल का लक्ष्य राजस्थान में तीसरे मोर्चे के रूप में पार्टी को खड़ा करना है। उन्होंने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता तक चौधरी चरण सिंह की किसान हितैषी नीतियों को पहुंचाना ही हमारा मिशन है।
अवाना ने कहा, “आज बयाना की यह ऐतिहासिक सभा न केवल कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है, बल्कि प्रदेशभर के किसानों और मजदूरों में RLD के प्रति विश्वास और समर्पण की भावना को और प्रगाढ़ कर रही है।” उन्होंने बताया कि आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और ऊर्जा देखने को मिल रही है। अवाना ने कहा कि पार्टी संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के लिए सभी संभागों, जिलों और ब्लॉकों में नई नियुक्तियां शीघ्र की जाएंगी। “हम जयपुर में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति कर चुके हैं और जल्द ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी संगठन विस्तार किया जाएगा।”
नेतृत्व मंच पर रहे कई दिग्गज नेता –
इस अवसर पर मंच पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे जिनमें राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल गौतम, राजस्थान प्रभारी मलूक नागर, सांसद अनिल चौहान, भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग, महिला विंग प्रभारी श्रीमती सोनिका, प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह, महासचिव अशोक बंजारा एवं राजपाल चौधरी, सुमन राजपूत सहित सैकड़ों वरिष्ठ पदाधिकारी और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में भरतपुर जिला अध्यक्ष संतोष फौजदार ने धन्यवाद ज्ञापन में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले समय में हर बूथ, हर गांव, और हर कस्बे तक लोकदल की विचारधारा पहुंचाएं।



