श्याम प्रेमियों ने जयपुर थानों में बांटे मास्क

सोमवार को श्याम सेवा केन्द्र जयपुर (गौरी इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्वव्यापी महामारी घोषित की जा चुकी कोरोना वायरस को हराने एवं उसके बचाव के लिए जनता की सेवा में तत्परतापूर्वक लगे जयपुर शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में ड्यूटी कर रहे सच्चे सिपाहियों को जो कानून की रक्षा के लिए बिना अपनी जान की परवाह किये कोरोना जैसी भयानक महामारी में 24 घण्टे जनता की सेवा मे जुटी है।

संस्था द्वारा जयपुर के 6 थानों जवाहर नगर, आदर्श नगर, मोती डुंगरी, माणक चोक, रामगंज, ट्रांसपोर्ट नगर थानों को सेनेटाइजड किया एवं सभी पुलिस कर्मियों को कपड़े से बने मास्क वितरण किये गए  साथ ही उनके पीसीआर वैन को भी  सैनिटाइजर से सेनेटाइजड किया गया एवं सुरक्षित रहने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में
जयपुर की संस्था पंछी फाऊनडेशन के राहुल मंगल ने भी अपना योगदान दिया।

मुख्य रूप सेे सत्यनारायण प्रधान, अनिल चंदेल, राकेश सैनी, गजराज सिह, ओम प्रकाश एवं समस्त टीम मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!