21 दिन नहीं संभले तो देश 21 साल पीछे हो जाएगा – पीएम

आज देर शाम 8 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर लगभग 120 घंटे बाद फिर से राष्ट्र को संबोधित किया। इस संबोधन में पीएम ने मंगलवार रात 12 से अगले 21 दिनों तक संपूर्ण भारत मे लॉक डाउन लागू करने की घोषणा करी साथ ही पूरे देशवासियों से हाथ जोड़कर यह अपील की वे अगले 21 दिनों तक सिर्फ और सिर्फ अपने घर पर ही रहे।

पीएम ने कहा कि इस लॉक डाउन को कर्फ़्यू ही समझा जाए। पीएम ने कहा देशवासी अगले 21 दिनों तक घर से निकलना बिल्कुल ही भूल जाएं क्योंकि अगर आप ये 21 दिन तक नहीं संभले तो देश और आपका परिवार 21 वर्ष पीछे चला जायेगा।

पीएम ने कहा कि कोरोना को हम कोई छोटी बीमारी समझने की भूल बिल्कुल भी ना करें क्योंकि WHO के अनुसार पहले 1 लाख लोगों में कोरोना को फैलने में 67 दिन लगे, 2 लाख लोगों में कोरोना फैलने में इसे महज़ 10 दिन लगे वही अगले 3 लाख लोगों तक फैलने में इस बीमारी को सिर्फ 4 दिन लगे इससे आप इस बीमारी की गम्भीरता को समझ सकते हैं। आज विश्व के बड़े बड़े देश जैसे अमेरिका, फ्रांस, जापान, इटली, ईरान आदि देशों में स्वास्थ्य सेवाएं भारत से कही बेहतर हैं लेकिन आज ये सभी देश भी इस बीमारी के आगे लाचार दिख रहे हैं।

पीएम ने कहा कि कोरोना को सिर्फ और सिर्फ एक ही चीज़ रोक सकती हैं वो है सिर्फ और सिर्फ सामाजिक दूरी बनाए रखना। इसकी साइक्लिंग को हमे मिलकर ब्रेक करना हैं। उन्होंने ने कहा कि किसी को भी पेनिक या घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जारी रहेगी जिसमे सब्जी, राशन एवं मेडिकल की दुकानें खुली रहेंगी साथ ही बैंक, बीमा, एटीएम, एलपीजी और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को लॉक डाउन में छूट रहेगी।

पीएम मोदी ने सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, सुरक्षकर्मी एवं मीडिया कर्मियों की काम की भी तारीफ करि और बधाई के पात्र बताया क्योंकि ये सभी लोग भी अपनी जान की परवाह किये बिना देशहित और जनहित में देश की सेवा कर रहे हैं।

अंत मे पीएम ने फिर एक बार सम्पूर्ण देशवासियों से हाथ जोड़कर 21 दिनों तक घर मे ही रहने की अपील करि क्योंकि जान है तो जहान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!