सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेगा हिंदू समाज – बजरंग दल

24 सितंबर, 23 जयपुर। विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल के सयुक्त तत्वावधान में शौर्य जागरण यात्रा जयपुर का समापन कार्यक्रम आज हिंदू संगम, आदर्श विद्या मंदिर, अंबावाडी जयपुर में किया गया।

जिसमें विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल के लगभग 24 जिलों से खंड प्रखंड के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए, विश्व हिंदू परिषद् राष्ट्रीय महामंत्री माननीय मिलिंद परांडे जी ने अपने उद्बोधन मे बताया कि शौर्य जागरण यात्रा का प्रवास राजस्थान क्षेत्र के 75 जिलों, 503 प्रखंडों, 9000 गावों में रहा जिसका उद्देश्य हिंदू समाज को जोड़कर देश उत्थान एवं समाज पर हो रहे निरंतर अत्याचारों के विरुद्ध एक सशक्त ताकत बनकर खडा होना है, इस यात्रा के माध्यम से हिंदू समाज के वीर वीरांगनाओं की शौर्य गाथाएं, मुगलों के आक्रमण, यूरोपियन शासन, भारत के विभिन्न मुक्ति संग्राम, लव जिहाद, गौ हत्या, ईसाई धर्मांतरण, हिंदू पलायन, जैसी घटनाओं के बारे में आम जनता को जागरूक कर अपने इतिहास पर गौरवान्वित करना है ।

भगवा वाहन रैली का युवाओ एवं मातृशक्ति में खासा उत्साह दिखा, जगह-जगह समाज के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों रथ का पूजन एवं पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया।

समापन सत्र में शामिल रहे पुज्य संत हरिशंकर दास जी वेदांती महाराज, महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य जी महाराज एवं विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल के प्रांत अधिकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!