RLP की “सत्ता संकल्प व्यवस्था परिवर्तन यात्रा” 28 से, सालासर से होगा शुभारंभ

24 सितंबर, 23 जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो तथा नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को जयपुर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। बेनीवाल ने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर आगामी 28 सितंबर से राजस्थान के बड़े और प्रमुख धार्मिक स्थल सालासर से दर्शन करके तथा वहां पर जनसभा करके व्यवस्था परिवर्तन के लिए सत्ता संकल्प व्यवस्था परिवर्तन यात्रा का आगाज करेंगे, सांसद ने कहा कि किसान कर्ज माफी, मुफ्त बिजली, टोल मुक्त राजस्थान, स्थाई रोजगार सहित दर्जनों जनहित के मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का गठन हुआ था और सड़क से लेकर विधानसभा और लोकसभा तक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आम अवाम के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रही है।

सत्ता संकल्प व्यवस्था परिवर्तन यात्रा से लोगो को करेंगे जागरूक-

बेनीवाल ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से राजस्थान की जनता को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के एजेंडे से अवगत कराया जाएगा और राजस्थान का आम मतदाता अपने हक और अधिकार के लिए तथा व्यवस्था परिवर्तन के लिए मतदान करें इसके लिए उन्हें प्रेरित किया जाएगा।

यह कहा सीएम गहलोत और पायलट को लेकर-

सांसद हनुमान बेनीवाल ने पत्रकारों द्वारा सचिन पायलट और अशोक गहलोत के संदर्भ में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा की दोनो ही फौजमार कप्तान है।

अपराध में राजस्थान को एक नंबर बनाने के लिए सीएम संकल्पित-

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह अपराध बढ़े और महिला अपराधों में बढ़ोतरी हुई उसे हर रोज राजस्थान को शर्मसार होना पड़ रहा है लेकिन सरकार और भाजपा दोनों सत्ता की लड़ाई में व्यस्त है, बेनीवाल ने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने कहा की राजस्थान अपराध में अभी एक नंबर पर नहीं है ऐसे में उनकी जो मंशा है उससे जाहिर हो रहा है की वो राजस्थान को अपराध में अव्वल बनाने में लगे हुए है।

यह कहा ईआरसीपी को लेकर-

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को कांग्रेस तथा भाजपा ने राजनैतिक रूप दिया जो गलत है, सांसद ने कहा कि किसी भी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करना केंद्र सरकार का काम होता है और केंद्र में जल शक्ति मंत्री राजस्थान से है बावजूद इसके इस महत्वपूर्ण परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने में अनावश्यक रूप से देरी की जा रही है जो उचित नहीं है , उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को लोकसभा में कई बार उठा चुके हैं।

यह कहा अमित शाह और प्रियंका गांधी के लिए –

सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रतापगढ़ के धरियावद में एक महिला को निर्वस्त्र करके वीडियो बनाने से जुड़े मामले का हवाला देते हुए कहा की प्रियंका गांधी और अमित शाह दोनो आदिवासी क्षेत्र में जाकर आए लेकिन दोनो ने उस पीड़िता से मिलना मुनासिब नहीं समझा इससे जाहिर है की दोनो दलों को आम गरीब से कोई मतलब नहीं है।

भाजपा- कांग्रेस के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप से रुका राजस्थान का विकास-

बेनीवाल ने कहा कि जनहित के कई मुद्दों को लेकर केंद्र की सरकार कहती है कि यह राज्य का विषय है और राज्य सरकार कहती है केंद्र का विषय है वहीं राजनैतिक स्वार्थ के लिए दोनों के आरोप प्रत्यारोप से राजस्थान का विकास ज्यादा नहीं हो पाया।

सत्ता में स्थापित हो आम आदमी की भूमिका-

बेनीवाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के गरीब को न्याय मिल सके तथा तहसील थाना तथा कचहरी में उनका मान- सम्मान हो और राजस्थान की जनता का मान सम्मान बढे इसके लिए आर एल पी संघर्ष कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!