महिलाएं कांग्रेस के लिए सिर्फ एक वोट बैंक हैं – दिया कुमारी

07 नवंबर, 23 जयपुर। विद्याधर नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी आज श्री भवानी निकेतन महिला पी.जी. महाविद्यालय में आयोजित ‘स्काउट डे सेलिब्रेशन’ में सम्मिलित हुईं औऱ सभी स्काउट्स को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संबोधित करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि “इतनी छोटी उम्र में हमारी लड़कियां अनुशासन के साथ-साथ मानव सेवा भी सीख रही हैं। स्काउट्स और गाईड्स की ट्रेनिंग प्रक्रिया बिल्कुल आसान नहीं है। इसके लिए बड़ी कठिनाईयों से गुजरना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रक्रिया के दौरान आप जो कुछ भी सीखेंगे, वह आपके भविष्य के जीवन के लिए बहुत लाभदायक होगा।”

दीया कुमारी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस ने महिलाओं को सिर्फ एक वोट बैंक समझा है। महिलाओं को फ्री के मोबाईल फोन की जरूरत नहीं बल्कि सुरक्षा चाहिए। जो कि प्रत्येक महिला का अधिकार भी है और यह सरकार वही देने में नाकाम रही है। इस दौरान दीया कुमारी ने सभी से वोट करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि इस देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमारा फर्ज है कि हम सभी वोट डालें। इसमें प्रत्येक वयक्ति का योगदान बहुत आवश्यक है।”

कार्यक्रम में श्री भवानी निकेतन शिक्षा समिति के सहसचिव राजेन्द्र सिंह जेरठी, श्री भवानी निकेतन शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष सहसचिव नरेन्द्र सिंह बगड़, राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीना राठौड़, श्री भवानी निकेतन शिक्षा समिति के सदस्य एस.पी. सिंह, हिम्मत सिंह, महेंद्र सिंह संघ शक्ति आदि सम्मानित गण उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त, दीया कुमारी ने वार्ड 3, वार्ड 37 और वार्ड 40 में जनसंपर्क किया। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के मुरलीपुरा मंडल, वार्ड 3 में स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दीया कुमारी के साथ सांसद रामचरण बोहरा भी उपस्थित रहे। इसके बाद, दीया कुमारी वार्ड 35 में प्रबुद्धजन सम्मेलन और वार्ड 37 में युवा एवं महिला सम्मेलन में भी शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने जनसभाओं को संबोधित किया और जनता से वोट डालने की अपील की। इसके साथ ही वे विद्याधर नगर के वार्ड 24 में अखिल भारतीय जांगिड ब्राहम्ण महासभा द्वारा स्वागत सभा में भी सम्मिलित हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!