कचरे में मिले भ्रष्टाचार के सबूत, मंत्री के घर के पास मिली पर्चियां – लक्ष्मीकांत भारद्वाज

18 अक्टूबर, 23 जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए राज्य की जांच एंजेसियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये हैं। कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार के मामलों में जांच को प्रभावित करने और सबूतों को खुर्दबुर्द करने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार अब कूड़े के ढ़ेर तक पहुंच चुका है, नोटों के ऊपर लगने वाली पर्चियों में भ्रष्टाचार छिपा है और अब सरकार के कारनामों की पोल खुल रही हैं। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद प्रदेश में लॉकर सोना और नकदी उगल रहे हैं। इन पांच सालों में कांग्रेस सरकार ने जो खुली लूट मचाई है उसके सबूत अब कचरे के ढ़ेरों में भी पाए जा रहे हैं।

प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के सबूतों को खुर्दबुर्द करने का पूरा प्रयास कर रही है। पेपर लीक प्रकरण के अभियुक्तों के खिलाफ सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। केंद्रीय जांच एजेंसियों की जांच में हर दिन नकदी और सोना पकड़ा जा रहा है, जिसमें एक आरोपी की प्रेमिका के यहां आंगन की खुदाई में नकदी और सोना पकड़ा गया है। वहीं दूसरी ओर गोपाल केसावत के मामले में सरकार ने भ्रष्टाचार की धाराएं हटाकर चालान पेश किया, लेकिन कोर्ट ने अब इस मामले में भ्रष्टाचार की धाराओं को दोबारा जोड़ने के आदेष जारी किये हैं।

प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि आरपीएसी सदस्य बाबूलाल कटारा के मामले में भी राज्य सरकार की जांच एजेंसियों ने सही तरीके से जांच नहीं की वरना पेपर लीक मामले से जुड़े अन्य तथ्य भी सामने आते और सरकार में बैठे मुख्य आरोपी पकड़ में आते। इसके अलावा प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना में भी जमकर घोटाले किये गए इसके बावजूद राज्य सरकार की एजेंसी जांच में किसी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाई, अब इस योजना में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसिया जांच कर रही हैं। जांच में आए दिन अधिकारियों के यहां से सोना और नकदी बरामद हो रही है। ईडी को गणपति प्लाजा के लॉकर से भी सोना और नकदी बरामद हुई है जिसमें इदरीश हसन नाम के व्यक्ति के लॉकर से सोना और नकदी मिला है, हम कांग्रेस सरकार से सवाल करते हैं कि सरकार बताए इदरीश हसन कौन है ? इसके पास यह सोना और नकदी कहां से आया ?

प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि कचरे के ढ़ेर में जो पर्चियां मिली हैं उनकी निष्पक्ष जांच हो हम यह भी जानना चाहते हैं कि उस कचरे के ढ़ेर के पास जिस मंत्री का मकान है उसकी इसमें क्या भूमिका है ? पूर्व में योजना भवन में मिले 2.31 करोड़ की नकदी और सोना मिला था इस मामले में चार माह से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद अभी तक किसी बड़े आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। राज्य सरकार की जांच एजेंसियों ने जो जांच की है उसमें एक छोटे से कर्मचारी को आरोपी बनाया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी तक इस जांच के घेरे से कोसों दूर हैं। इतनी बड़ी मात्रा में मिला सोना और नकदी एक कर्मचारी का नहीं हो सकता इसके पीछे सरकार में बैठे लोगों की सरपरस्ती है। प्रदेश में लगातार इस कदर सोना और नकदी मिलना प्रदेश सरकार के सिस्टम का फेल्योर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!