त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए 03 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का होगा संचालन – NWR

17 अक्टूबर, 23 जयपुर। रेलवे द्वारा पूजा, दीपावली, छठ पूजा पर त्यौहार के सीजन को देखते हुए 03 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया –

1. बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा (08 ट्रिप)-

गाडी संख्या 04713, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.11.23 से 28.12.23 तक (08 ट्रिप), गुरूवार को बीकानेर से 15.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04714, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.11.23 से *29.12.23* तक (08 ट्रिप) शुक्रवार को बान्द्रा टर्मिनस से 16.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, समदडी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, मेहसाना, भीलडी, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2. अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा (08 ट्रिप)-

गाडी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.11.23 से 31.12.23 तक (08 ट्रिप) रविवार को अजमेर से 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09622, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.11.23 से 01.01.24 तक (08 ट्रिप) सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.10 बजे अजमेर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा किशनगढ़, जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

3. जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल रेलसेवा (08 ट्रिप)-

गाडी संख्या 09723, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.11.23 से *27.12.23* तक (08 ट्रिप) बुधवार को जयपुर से 08.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.11.23 से 28.12.23 तक (08 ट्रिप) गुरूवार को बान्द्रा टर्मिनस से 09.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.45 बजे जयपुर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, मांडल, भीलवाडा, चित्तौडगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!