गोपाष्टमी पर पिंजरापोल ने निकाली गौशोभा यात्रा

1 नवम्बर, 22 चुरू। अंचल में श्री गोपाष्टमी पूजा पावन पर्व मंगलवार को श्रद्धा और गोसेवा के साथ हर्सोल्लास से मनाया गया। गौमाता की “आरती श्री गैय्या मैंय्या की, आरती हरनि विश्‍व धैय्या जी ” की के स्वर गूंजे तो अंचल की गोशालाओं में श्रद्धा उमड़ी।

पिंजरापोल सोसाईटी द्वारा गौशाला प्रांगण मे गौ माता की पूजन करने के लिए आए श्रद्वालुओं ने गाय माता की पूजा अर्चना की। दोपहर को गढ़ बालाजी मंदिर से गौभक्त ने गोमाता की शोभा यात्रा गाजे बाजे से निकाली। शोभायात्रा मुख्य बाजार की परिक्रमा करते हुए गौशाला में पहुंची। शोभायात्रा में गौशाला के पदाधिकारी व जनपद के वरिष्ठ जनो ने भाग लिया।
श्रद्धालुओं ने हवन में आहूतिया व गौ पुजन किया। कार्यक्रम में मंत्री जगदीश सातड़ा वाला ने गौमाता के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि गौ माता का दूध हम सभी को बीमारीयों से लडने की ताकत दे कर शरीर की उर्जा बढाता है।

इस अवसर पर सुशील बजाज, काशीराम क्याल, पवन बगडिया, पवन, विनोद लूणिया, मोहन भावसिहंका, राजेश भावसिहका, मुरलीधर ऊंटवालिया, शिव कुमार गोयनका, आदि ने गोपूजन किया।

रिपोर्ट – नरेंद्र शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!