गहलोत सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें – पीपीआई की मांग

24 सितम्बर, 22 जयपुर। जयपुर के शहीद स्मारक पर पिरियोडीकल प्रेस ऑफ इंडिया (पीपीआई) की राजस्थान प्रदेश इकाई ने सन्नी आत्रेय के नेतृत्व में पत्रकार सुरक्षा कानून एवं अन्य पत्रकारों की लंबित पड़ी मांगों को लेकर धरना दिया।

इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सुरेन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव राकेश प्रजापति, प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय, प्रदेश सचिव विजय पांडेय सहित अनेक हस्तियों ने सहभागियों को संबोधित किया।

प्रीऑडिकल प्रेस ऑफ इंडिया के बैनर के साथ सभी पत्रकार संस्थान आज शहीद स्मारक, एम०आई० रोड जयपुर पर एक दिवसीय सामूहिक धरने पर बैठे सभी में पत्रकार सुरक्षा कानून को राजस्थान में लागू करवाने के लिए पत्रकारों में भारी रोष देखने को मिला साथ ही विषम परिस्थितियों में काम करने वाले सभी पत्रकार
जो राजनीतिक, धार्मिक एवं सामाजिक आदि सभी प्रकार के आयोजनों व धरने प्रदर्शन आदि की कवरेज बिना आंधी, तूफान, बारिश एवं तपती धूप को देखे बिना उपरोक्त आयोजनों को कवर करते है।

आज कई वर्षों से मीडिया पर हमला हो रहा है, लोगों की समस्याएं और उनकी मांगों को सभी पत्रकार अपने मीडिया संस्थान खबरों के माध्यम से संबंधित विभागों जनप्रतिनिधियों आदि को पहुंचाते हैं लेकिन आज सब पत्रकारों की मांगों को लेकर सभी पत्रकार सड़क पर उतर रहे हैं।

सन्नी आत्रेय पीपीआई प्रदेश अध्यक्ष पहले भी यही एक विशाल धरने का आयोजन कर चुके हैं और एक विशाल रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भी दे चुके हैं
उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून जरुरी है। इस कानून में आर्थिक गारंटी भी होना चाहिये। तभी पत्रकारों के हितों की रक्षा हो पाएगी।

इस धरने में हरि बल्लभ मेघवाल, मोहम्मद अनीस खान, दीपक शर्मा, मुकेश मिश्रा, नवदीप सिंह, अब्दुल रज्जाक थोई, महेश शर्मा, कृष्ण गोपाल शर्मा, अनीश नाडार, गोपाल गुप्ता, लक्ष्मीकांत पारीक, डॉ संजय सक्सेना, रोहित, अचल दीप सिंह, जेपी शर्मा, रेखा गौड़, श्याम कोरानी, सुमन, रमेश, बनवारी, शालिनी श्रीवास्तव, अजीत सिंह राठौर, रेख राज चौहान, ओमवीर भार्गव, महावीर सिंह चौहान, आशीष नायक, शुभम सेन, कमल शर्मा, नरेश गुप्ता एवं केशव सिंह सोलंकी आदि सैकड़ो की संख्या में पत्रकारों ने शिरकत की।

रिपोर्ट – रेख राज चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!