बिना आग के धुंआ नही उठता – सांसद बोहरा

27 अक्टूबर, 23 जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस नेताओं पर हुई ईडी की कार्यवाही पर प्रतिक्रिया देते हुए जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि इस सरकार ने पिछले 5 वर्षों में राजस्थान को दोनों हाथों से भर-भर के लूटा है। भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और जब कार्यवाही हो रही है तो कांग्रेस विक्टिम कार्ड खेल रही है।

सांसद बोहरा ने कहा कि बिना आग के धुआँ नहीं उठता, अगर कांग्रेस के नेता इतने ही ईमानदार है तो सरकारी जांच एजेंसियों की कार्यवाही से क्यों डर रहे हैं। इस तरह स्वतंत्र जांच एजेंसियों के दफ्तर का घेराव करना एवं प्रदर्शन करना गलत है। कांग्रेस के जो नेता इस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं वह तब कहां थे जब राजस्थान की जनता पर अत्याचार हो रहे थे।

सांसद बोहरा ने आगे कहा कि पिछले 5 सालों में कांग्रेस ने राजस्थान को अपराध, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न एवं पेपर लीक में नंबर एक बना दिया। इस सरकार के कुशासन के कारण किसानों की जमीने नीलाम हो गई, कर्ज के कारण उनको आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा। पेपर लीक से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया। बेरोजगारी का आलम तो यह है कि हर तीन में से एक युवा बेरोजगार है। बहन बेटियों का सड़कों पर चलना तक दुश्वार हो गया। भ्रष्टाचार का आलम तो यह रहा हर दिन ऐसीबी किसी न किसी भ्रष्टाचारी को पकड़ती है, पर उसपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती। राजस्थान जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में आमजन में भय और अपराधियों में विश्वास कायम हो गया। लेकिन अब राजस्थान से इस भ्रष्टाचारी सरकार की विदाई तय हो गई है, प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार राजस्थान में बनने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!