भाजपा पुनर्विचार कर सांगानेर की टिकट लाहोटी को दे – वैश्य समाज

27 अक्टूबर, 23 जयपुर। सदैव शांत रहकर, देश की GDP में सबसे ज्यादा योगदान करने वाला, 90% वोट भाजपा को देने वाला वैश्य समाज के हजारों लोगों ने आज पहली बार सड़कों पर उतरकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय कार्यालय पर के बाहर प्रदर्शन किया।

जयपुर जिले में 7.30 लाख से ज्यादा वैश्य समाज के लोग हैं तथा 10 लाख लोग रोजगार से परिवार सहित वैश्य समाज से जुड़े हुए है।

वैश्य समाज के लोगों का आरोप है कि भाजपा ने हमारा वैश्य समाज के स्थापित युवा नेता डॉ० अशोक लाहोटी का सांगानेर से और मुकेश गोयल का कोटपुतली से टिकट काटकर हमारा प्रतिनिधित्व कम किया है। जिससे वैश्य समाज के आत्मसम्मान को गहरी चोट पहुंची हैं।

वैश्य समाज का आरोप है कि अशोक लाहोटी ने पार्टी के विपरीत हवा में भी उलझी हुई सीट सांगानेर से 36000 मतों से जीत हासिल की थी तथा लाहोटी वैश्य समाज और प्रदेश में भाजपा का भविष्य है। लाहोटी ने सड़क से लेकर विधानसभा सदन तक सभी जगह सबसे ज्यादा सक्रिय और विपक्ष की भूमिका निभाई है तथा सनातन धर्म और हिंदुत्व पर जयपुर में सबसे ज्यादा बोलने वाले सक्रिय नेता है। ऐसे युवा नेता का षडयंत्रपूर्वक टिकट काटकर राजनैतिक हत्या करना, संपूर्ण वैश्य समाज का अपमान है ।

वैश्य समाज के लोगो की भाजपा से मांग है कि सांगानेर सीट पर पुनर्विचार करके डॉ अशोक लाहोटी को पुनः टिकट देवें तथा जयपुर में अन्य सीटों पर भी वैश्य समाज को टिकट देकर हमारा प्रतिनिधित्व यथावत रखा जाए।

वैश्य समाज का आरोप है कि वैश्य समाज एकमात्र समाज है जो बीजेपी को जनसंघ से लेकर आजतक लगातार 90% वोट देता आया है परंतु भाजपा द्वारा लगातार वैश्य समाज की अनदेखी/उपेक्षा की जा रही है, हमारे विधायक और स्थापित नेताओं सहित हमारे युवा विधायकों की टिकटें काटी जा रही है। जो जयपुर में भी यही किया गया है।

वैश्य समाज के प्रतिनिधि मंडल से केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मुकालात की एवं प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से फोन पर वार्ता भी हुई। इस दौरान उन्होनें शीर्ष नेतृत्व से प्रतिनिधित्व मंडल की मुलाकात करवाकर सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया।

वैश्य समाज के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि भाजपा द्वारा वैश्य समाज के लोगों की अनदेखी अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे, इस बार वैश्य समाज को कठोर मन से कठोर निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा और जिसकी समस्त जिम्मेदारी भाजपा नेताओं की होगी।

इस दौरान वैश्य समाज द्वारा आयोजित मौन प्रदर्शन में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एन.के. गुप्ता, ध्रुवदास अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, राकेश गुप्ता, सुरेश कालानी, केदारमल भाला, किशन राठी, राकेश विजयवर्गीय, एस.पी. रस्तोगी, विष्णु विजयवर्गीय, सुरेश अग्रवाल, डी.पी. खंडेलवाल, सुभाष जैन, विष्णु जायसवाल, रामरतन श्रीमाल, जुगल डेरावाला, रमेश तुंगावाला, सत्यनारायण काबरा, पवन बजाज, सुभाष गोयल, रामशरण गुप्ता, प्रदीप बाहेती, विश्म्बर दयाल गुप्ता, मनीष गुप्ता, कमलबाबु जैन, बजरंग जाखोटिया, बजरंग बाहेती, कमल नानुवाल, उमेश सोनी सहित समाज के अन्य गणमान्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!