महाप्रबंधक NWR ने मुख्यालय पर किया ध्वजारोहण

15 अगस्त, 23 जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर प्रधान कार्यालय, जगतपुरा में आयोजित समारोह में श्री विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने 77वें स्वतंत्रता दिवस को ध्वजारोहण किया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्री विजय शर्मा, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने प्रधान कार्यालय, जयपुर में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान के पश्चात प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त की अगुवाई में रेलवे सुरक्षा बल की परेड का निरीक्षण किया तथा रेलकर्मियों के नाम सन्देश पढ़ा।

महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा ने रेलकर्मियों का अभिनन्दन करते हुये कहा कि हमारा राष्ट्र अमृत काल में नई ऊँचाई की ओर अग्रसर हो रहा है और यह अवसर हम सभी भारतवासियों के मन में आशा, स्फूर्ति व देशभक्ति का संचार कर रहा है। अभी आप सभी रेलकर्मियों और परिवारजनां ने हर घर तिरंगा उत्सव को बहुत ही उत्साह के साथ मनाया है साथ ही रेलकर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी से कार्य कर भारतीय रेल की विकास यात्रा को नई ऊँंचाइयों की ओर ले जाने के लिए आव्हान किया। श्री विजय शर्मा ने अपने संदेश में उत्तर पश्चिम रेलवे की उपलब्धियों और कार्य निष्पादन के बारे में भी बताया और रेलकर्मियों को भविष्य में और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण व महिला कल्याण संगठन की सदस्यगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर रेलकर्मियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई तथा रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा डॉग शो का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर विजय शर्मा, महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों को मेरी माटी मेरा देश पंच प्रण शपथ दिलवाई।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये उपमहाप्रबंधक अनुज कुमार तायल ने महाप्रबधंक द्वारा स्वीकृत किये गये पुरस्कारों की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!