राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को किया गया समान्नित

25 जनवरी, 24 कानपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम 25 जनवरी 2024 को अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता व अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक)/प्रभारी अधिकारी स्वीप सूरज यादव, कुलसचिव विश्व विद्यालय अनिल कुमार यादव की उपस्थिति में छत्रपति शाहूजी महराज विश्वविद्यालय में आयोजन किया गया। इस अवसर पर – युवा मतदाता, दिव्यांग मतदाता, 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओ तथा मतदाता जागरूकता में विशेष योगदान देने वाले बूथ लेबिल आफिसर, सुपरवाइजर को सम्मानित किया गया तथा उपस्थित समस्त मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में प्रत्येक विधानसभा के 80 वर्ष से अधिक उम्र के 05 मतदाताओं, 05 दिव्यांग मतदाताओं को शाल व बैज लगाकर सम्भानित किया गया, इसी प्रकार दिव्यांग आइकन एवं थर्ड जेंन्डर के आइकन को शाल एवं बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 35 बी0एल0ओ एवं सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एव 54 छात्र-छात्राओं केा रंगोली/मेंहदी/पोस्टर/चित्रकला/निबन्ध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम/द्वितीय/तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 18 वर्ष से अधिक युवा मतदाताओ को मतदाता फोटो पहचान पत्र दिया गया।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवा मतदाताओ को राजनीतिक प्रक्रिया में सहभागिता करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रति वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। भारत कें चुनाव आयोग की स्थापना के उपलक्ष्य में 25 जनवरी के दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में किया गया। उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखा जाता है कि 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके नये मतदाता, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में कम रूचि दिखाते हैं। इस समस्या के समाधान हेतु विशेष अभियान चलाकर नए मतदाताओं को जोडा जाता है। किन्तु मतदाता सूची में जुडने के बाद भी लोग मतदान दिवस पर मतदान करनें नहीं जाते है। आज इस कार्यक्रम के माध्यम से आयोग का उन मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा आप सभी से आग्रह है कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम *Nothing Like Voting, I Vote For Sure* से साकार करने का संकल्प लें।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी, न्यायिक सूरज कुमार यादव ने समस्त उपस्थित सम्मानित मतदाताओ एवं बुद्विजीवियों से मतदान के अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने एव साथ ही साथ अपने आस-पडोंस के लोगो को अपने मताधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु उत्साहित करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के अन्त में 05 एलईडी वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर लोगो को ई0वी0एम0 के प्रति जागरूक करेंगी।
कार्यक्रम में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम राजेश कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट, द्वितीय, ज्वाला प्रसाद, अपर नगर मजिस्ट्रेट, तृतीय रामशंकर, अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ, यादुवेन्द्र वैस, अपर नगर मजिस्ट्रेट, षष्टम, ऋतुप्रिया सहित समस्त संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!