राज्यपाल मिश्रा ने देखी भारत की प्राचीनतम रामलीला

19 अक्टूबर, 23 जयपुर/लखनऊ। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरूवार को लखनऊ में दशहरा महोत्सव के अंतर्गत श्रीरामलीला समिति के रामोत्सव में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने ऐशबाग स्थित सोलहवीं शताब्दी पूर्व से मंचित हो रही रामलीला को देखा।

राज्यपाल मिश्र ने भारत की प्राचीनतम रामलीला के मंचन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि शताब्दियों पुरानी यह रामलीला भारतीय संस्कृति और मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्श का विरल अनुष्ठान है। उन्होंने रामलीला में भाग लेने वाले कलाकारों की सराहना करते हुए रामलीला आयोजन समिति के प्रयासों को अनुकरणीय बताया।

राज्यपाल मिश्र के रामलीला मंचन स्थल देखने पहुंचने पर वहां उपस्थित उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, सांसद दिनेश शर्मा, विधायक निरज बोरा, मुकेश शर्मा, रामलीला समिति के अध्यक्ष हरिशचन्द्र अग्रवाल एवं सचिव आदित्य द्विवेदी आदि ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!