पुलिस ने मुख्यमंत्री का हवाला देकर धार्मिक यात्रा में जाने से सपा विधायक को किया नज़रबंद

28 अक्टूबर, 23 कानपुर। कानपुर महानगर के आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई विधानसभा क्षेत्र से निकलने वाली “श्री श्याम बाबा निशान यात्रा” में शामिल होने के लिए पत्नी वंदना बाजपेई के साथ घर से निकलने पर कई थानों की फोर्स एवं एसीपी स्वरूपनगर ने मुख्यमंत्री के आने की वजह से कार्यक्रम में जाने से रोकने की कोशिश की लेकिन निशान यात्रा में शामिल होकर रहूंगा इस पर भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ घेरेबंदी करके निशान यात्रा में शामिल होने दिया गया। यात्रा के बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जाने के अनुरोध पर पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस लाईन पहुंचा दिया।

पुलिस लाईन में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीसीपी आकाश पटेल को सौंपा जिसमें मुख्य बिंदु :-

1- किसान बाबू सिंह आत्महत्या कांड

2- भाजपा पार्षद द्वारा व्यापारी को पीटकर अधमरा करना।

3- विकास कार्य की समस्या आर्यनगर विधायक क्षेत्र

4- नानाराव पार्क स्थित तरणताल में स्मार्ट सिटी के 14.50 करोड़ लगाकर पुर्ननिर्माण करने के बाद भी पब्लिक के चालू ना करके मछली पालन हो रहा।

5- महोत्सव पंडाल नानाराव पार्क स्थित।

6- बाल्मीकि धर्मशाला हरबंस मोहाल

7- ट्रैफिक डायवर्जन के नाम पर जाम खत्म करने की योजना में अधिकारियों ने कानपुर शहर के समय चौराहा को बंद करके यू-टर्न व्यवस्था कर दी है लेफ्ट को अलग कर दिया है। कुछ चौराहे पर आराम है लेकिन सारे चौराहों का बंद करने से आगे यू-टर्न लेने की व्यवस्था है अभी भी जाम हर जगह प्राइम समय पर होता है जाम की स्थिति एक जगह की वजह चारों कोनों पर हो जाती है उससे कोई लाभ नहीं हो रहा है सारे चौराहे यू टर्न होने की वजह से भद्दे भी दिखाई दे रहे हैं और जनता को भी परेशानी हो रही है।

8- नाना पार्क में गणेश उद्यान के मध्य पैदल पार का पुल बनाया गया है जो की कतई अनावश्यक है केवल धन बर्बादी है। ऐसा किस कारण से हुआ है इसकी भी जांच कराया जाना आवश्यक है।

9- कानपुर नगर निगम में बस अड्डे का निर्माण किया गया है वह बस अड्डे का निर्माण ट्रिपल पी के आधार पर किया गया है उसमें दुकान भी बना करके आवंटित की जा रही हैं फुटपाथ की जगह पर दुकान बनाना कतई गैर कानूनी है। जांच उच्च स्तर पर कराया जाना आवश्यक है।

कानपुर की स्वास्थ्य समस्याएं-

कानपुर में उर्सला अस्पताल काशीराम ट्रामा सेंटर, हैलट अस्पताल, जेके कैंसर अस्पताल का निरीक्षण का समय निकालें क्योंकि इसमें बड़े-बड़े सेटअप होने के बाद भी इनकी व्यवस्थाएं खराब है।

अस्पताल के बेड पर कुत्ते की फोटो आना आम बात है मरीज को संतुष्टि नहीं हो पा रही है। अस्पताल में दवाइयां उपलब्ध नहीं है डेंगू कहर बरपा हुआ है, बेड नहीं है, आईसीयू नहीं मिल पाता है ।

इन सब मुद्दों को ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीसीपी को सौंपा गया।

साथ में पत्नी वंदना बाजपेई, नीरज सिंह, पार्षद मो. सारिया, पार्षद सुशील तिवारी, पार्षद रजत बाजपेई, कुतुबुद्दीन मंसूरी, वरूण यादव , पूर्व पार्षद हरिओम पांडे,सर्वेश यादव, पप्पन शर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी, अंकित सचान, दीपा यादव, दीपिका मिश्रा, हाजी जिया, भोलू, राजू खान, नसीम, अहमद, विकास कनौजिया, दुर्गेश चक, दिलीप शुक्ला, बंसी, आशीष पांडे, राजेश यादव, निशांत गुप्ता, रितेश सोनकर, आकाश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!