पनकी मंदिर विवाद को लेकर डीएम से मिला विहिप प्रतिनिधिमंडल

कानपुर, 17 जून। कानपुर महानगर के प्रसिद्ध श्री पंचमुखी हनुमान मन्दिर, पनकी कटरा कानपुर के विवाद को लेकर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल कानपुर महानगर का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी महोदय कानपुर नगर से मिलकर उनको पनकी हनुमान मन्दिर में चल रहे गतिरोध को समाप्त करने का आग्रह किया। साथ ही 2010 में श्री पंचमुखी हनुमान मन्दिर परमार्थ ट्रस्ट जो मुख्यतः पूज्य ब्रह्मलीन महन्त बाबा भुवनेश्वर दास जी महाराज व ब्रह्मलीन महन्त पूज्य रमाकान्त दास जी महाराज के सानिध्य में बना था एवं उसी ट्रस्ट के माध्यम से पनकी हनुमान मन्दिर की समस्त गतिविधियाँ संचालित हो पूज्य ब्रह्मलीन महन्त रमाकान्त दास जी महाराज की गद्दी के उत्तराधिकारी का चयन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष व विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक पूज्य महन्त नृत्य गोपाल दास जी महाराज के निर्देशानुसार महन्त का चयन हो।

पनकी हनुमान मन्दिर में कानपुर और उसके आसपास के जिलों से हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजनों का जुड़ाव है, इस प्रकार के विवाद से उन सभी की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है, कुछ व्यक्तियों के समूह के द्वारा “स्वयंभू ट्रस्ट” बनाकर पनकी हनुमान मन्दिर की गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं जो निन्दनीय है इनको तत्काल प्रभाव से निरस्त कर पुनः पूर्वत मन्दिर में में चल रही व्यवस्थाओं को 30 जून 2020 को मन्दिर खुलने से पहले लागू कर हजारों लाखों श्रद्धालु जनों की भावनाओं का सम्मान करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है, मन्दिर के संचालन में बाधा पहुंचाने हेतु अराजक तत्व व भू माफिया समय-समय पर कुचक्र व षड्यन्त्र रचते रहते हैं ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कारवाई की जाए।

विश्व हिन्दू परिषद-कानपुर महानगर के प्रतिनिधिमण्डल में विहिप के प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीमान् राजीव महाना जी, प्रान्तीय सहमन्त्री दीनदयाल गौड़, राजेन्द्र गुप्ता, आशीष गुप्ता, गणेश शंकर शर्मा, पंकज शुक्ल, रमेश बाजपेयी, कौशलेन्द्र त्रिपाठी, धनराज सिंह राजपूत, सोमेन्द्र बनर्जी, नरेश सिंह तोमर, कृष्णा तिवारी, दिलीप बजरंगी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!