पं० दीनदयाल उपाध्याय जी के सपने को साकार कर रही है केन्द्र व राज्य सरकार – सांसद दिनेश शर्मा

25 सितंबर, 23 लखनऊ। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि दूसरे के कार्यों को अपना बताना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है। महिला आरक्षण बिल के मामले में कांग्रेस आदतन यही कर रही है और बिल को अपना बता रही है। उन्होंने कहा कि एक सदन से महिला आरक्षण बिल को पास कराने का ढोंग करके सालों शान्त बैठे रहने वाली कांग्रेस को यह भी बताना चाहिए कि उसने अपने बिल में आरक्षण के अन्दर आरक्षण का प्राविधान क्यों नहीं किया था। कांग्रेस हमेशा से ही कहती कुछ और करती कुछ और रही है तथा महिला आरक्षण को लेकर भी ऐसा ही कर रही है। संसद में हुई बहस में भी कांग्रेस के लोगों ने स्वीकार किया है कि आरक्षण के अन्दर आरक्षण नहीं दे सकते हैं पर बाहर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था करके दुनियाभर को बता दिया है कि भारत में नारी का सम्मान सर्वोपरि है। भारत की संस्कृति में सीताराम , गौरीशंकर , राधेकृष्ण कहा जाता है इनमें भी नारी प्रथम है। नारी सम्मान , गरीबों का उत्थान उसके जरिए भारत महान बनेगा । भारत को महान बनाने की श्रंखला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को आरक्षण , गैस का कनेक्शन , सम्मान की सुरक्षा के लिए शौचालय दिया । उनकी हर योजना के केन्द्र में महिला व गरीब का कल्याण है। वर्तमान की केन्द्र और राज्य सरकार सही मायने में दीनदयाल उपाध्याय जी के सपने को साकार कर रही है। आज भी दीनदयाल जी का चिन्तन पूरी तरह से प्रासंगिक है। उनका कहना था कि अगर भारत को जानना है तो स्वामी विवेकानन्द और दीनदयाल उपाध्याय के बारे में जान लीजिये सारे देश की व्यवस्थाओं की जानकारी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पंडित जी कहते थे कि गरीब को ऊपर लाने के लिए सक्षम व्यक्ति को उसकी मदद कर उसे अपने समकक्ष लाना होगा। आज दीनदयाल जी के अंत्योदय की परिकल्पना को प्रधानमंत्री साकार कर रहे हैं। गरीब को सम्मान का जीवन देना ही वर्तमान सरकार का लक्ष्य है। उनका चिन्तन समानता और आध्यात्मिकता का चिन्तन है।

डा शर्मा ने बताया कि गांधी जी का चिन्तन था कि हमे बहुत अधिक उत्पादन नहीं बल्कि अधिक लोगों के द्वारा किया गया उत्पादन चाहिए जिससे हर व्यक्ति को कार्य मिल सके। ऐसे ही विचार दीनदयाल जी के भी थे। यह बेरोजगारी को दूर करने का सबसे बडा मंत्र है। भारत के समग्र विकास को लेकर दीनदयाल जी ने कहा था कि इसके लिए जाति के बंधन से मुक्त होना होगा। वे कहते थे जाति सनातन संस्कृति का अंग नहीं है। कार्यक्रम का आयोजन दीनदयाल सेवा प्रतिष्ठान द्वारा किया गया था इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री दानिश आजाद कार्यक्रम के आयोजक श्री प्रवीण मिश्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले श्री मनमोहन तिवारी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री संजय चौधरी एवं दर्जा राज्य मंत्री प्राप्त पूर्व अध्यक्ष रिमोट सेंसिंग श्री सुधाकर त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित थे इस अवसर पर पहले आरक्षण बिल लागू होने के उपलक्ष पर उपस्थित कुछ विशिष्ट महिलाओं का सम्मान भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!