विजयदशमी पर क्षत्रिय संघ के समारोह में शामिल हुए सांसद राठौड़

26 अक्टूबर, 23 जयपुर। विजयदशमी के शुभअवसर पर क्षत्रिय प्रगति संघ, कनकपुरा द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री ओलिंपियन जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता रिटायर्ड सुपरिटेंडेंट ऑफ सेंट्रल जेल जयपुर शंकर सिंह खंगारोत, प्रोफेसर सज्जन सिंह मानपुरा, राजेन्द्र सिंह बोबासर रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत हवन पूजन से हुई तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा शस्त्र और शास्त्र का पूजन किया गया समारोह में पधारे हुए मुख्य अतिथियों का सम्मान किशन सिंह चंपावत, रघुनाथ सिंह भौड़की, बजरंग सिंह सुल्ताना, भँवर सिंह खिंदास, शेर सिंह सिंगोद ने किया। प्रतिभा सम्मान समारोह में पिछ्ले एक साल में कक्षा 10,12वीं में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले, विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में पास होने वाले तथा किसी भी पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले तथा राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता सहित सौ से अधिक प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में मंच संचालन ओजस्वी वक्ता जयपाल सिंह मांडोता ने कर विजयदशमी के महत्व को समाज के समक्ष प्रस्तुत किया। क्षत्रिय प्रगति संघ के संस्थापक सदस्य विरेन्द्र सिंह खिंदास ने सभी पधारे हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि संघ पिछले पाँच सालों से लगातार राजपूत समाज की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए मंच प्रदान करने का प्रयास कर रहा है ताकि प्रतिभाओं का मनोबल बढ़े और समाज की आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!