तेजाजी के आदर्शो को स्थापित करना है – सांसद हनुमान बेनीवाल

25 सितंबर, 23 नागौर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने तेजा दशमी के अवसर पर नागौर के खरनाल में आयोजित विशाल सभा में भाग लिया।

सांसद ने सभा को संबोधित करते हुए तेजाजी के आदर्श पर चलने का आह्वान किया,बेनीवाल ने कहा की एक हजार वर्ष पूर्व तेजाजी ने गौ रक्षा के लिए बलिदान देते हुए हमे जो संदेश दिया वो हमे आज भी प्रेरित करता है। सांसद ने सामाजिक और राजनैतिक मुद्दो पर भी अपनी बात रखी और युवाओं को नशे की प्रवृति से दूर रहने की सलाह दी, बेनीवाल ने कहा नशा दीमक की तरह है इसलिए नशे से हमेशा दूर रहना चाहिए।

गांव -गांव, ढाणी -ढाणी बन रहे है तेजाजी के मंदिर-

सांसद बेनीवाल ने कहा पिछले बीस वर्षो में गांव गांव और ढाणी ढाणी तेजाजी के मंदिर बन रहे है और लोग तेजाजी के आदर्श स्थापित करने के लिए संकल्पित है !

सांसद कोष से 20 लाख, विधायक कोष से 20 लाख देने की घोषणा-

सांसद बेनीवाल ने सांसद कोष से 20 लाख रुपए तथा खींवसर विधायक के कोष से 20 लाख रुपए खरनाल में देने की घोषणा की वहीं कहा सरकार से खरनाल की स्कूल के पूरे नए भवन निर्माण के लिए बजट दिलवाने का प्रयास किया जायेगा।

आरएलपी की सत्ता संकल्प व्यवस्था परिवर्तन यात्रा का होगा आगाज –

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की आगामी 28 सितम्बर से सालासर से आरएलपी सत्ता संकल्प व्यवस्था परिवर्तन यात्रा का आगाज होगा और राजस्थान में इस यात्रा से बड़ा बदलाव होगा।

यह कहा गहलोत-वसुंधरा के गठजोड़ को लेकर –

बेनीवाल ने कहा खुद गहलोत ने कहा था की वसुंधरा नही होती तो उनकी सरकार नहीं बचती जो इस बात का प्रमाण है की गहलोत वसुंधरा का गठजोड़ चल रहा है,उन्होंने विगत दिनों गहलोत वसुंधरा सहित अन्य नेताओं के साथ एक साथ बैठे आई फोटो का भी जिक्र किया।

प्रधानमंत्री की रैली से ज्यादा खरनाल में आए लोग-

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की प्रधानमंत्री की रैली आज जयपुर में है उससे ज्यादा संख्या आज खरनाल में है।

मोदी से ज्यादा बेनीवाल के पेज पर लाइव व्यूवर की संख्या –

सांसद हनुमान बेनीवाल जब खरनाल में भाषण दे रहे थे तब मोदी उस समय जयपुर में भाषण दे रहे थे, मोदी की सभा को जहां उनके फेसबुक पेज पर दो हजार लोग लाइव देख रहे थे, वही बेनीवाल के पेज पर पांच हजार से ज्यादा लोग लाइव देख रहे थे, जिनके स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!