“सत्ता संकल्प यात्रा” में सांसद बेनीवाल ने की मकराना में जनसभा

16 अक्टूबर, 23 जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सत्ता संकल्प यात्रा सोमवार को नागौर जिले की मेड़ता, डेगाना, परबतसर तथा मकराना विधानसभा में पहुंची। जहां पार्टी सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सभाओं को संबोधित किया। बेनीवाल ने इन विधानसभा मुख्यालयों पर रोड़ शो किए, वहीं सभाओं को भी संबोधित किया। सांसद ने मेड़ता मुख्यालय, डेगाना मुख्यालय, परबतसर मुख्यालय तथा मकराना विधानसभा के बेसरोली में सभाओं को संबोधित किया। सांसद ने कहा राजस्थान में “सत्ता संकल्प यात्रा” को जोरदार समर्थन मिल रहा है और इससे लग रहा है कि राजस्थान की जनता व्यवस्था परिवर्तन चाह रही है। सांसद ने कहा जिले के कई नेता सत्ता में रहे मगर उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य नही करवाए।

सांसद ने कहा लोकतंत्र ने जनता ही सब कुछ है, आज किसान कौम तकलीफ में है इसलिए लोगो को अपनी ताकत पहचानने की जरूरत है।

यह कहा अग्निपथ योजना को लेकर-

सांसद ने कहा आरएलपी ने सबसे पहले सेना में संविदा भर्ती का विरोध किया, उन्होंने हाल ही में पंजाब राज्य के एक जवान के शहीद हो जाने के मामले में शहादत का सम्मान नही मिलने की बात रखते हुए केंद्र पर हमला बोला और कहा की आज केंद्र सरकार जवानों को सम्मान देने में आनाकानी कर रही है।

2018 में विधानसभा चुनावों में लोगो की मदद रखी लेकिन इस बार सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव-

बेनीवाल ने कहा डेगाना विधायक सहित कई नेताओ का उदाहरण देते हुए कहा की पिछले चुनाव में उन्होंने मदद मांगी इसलिए आरएलपी ने उम्मीदवार खड़े नही किए लेकिन इस विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लडेंगे।

भाजपा और कांग्रेस पर बोला हमला-

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की भाजपा और कांग्रेस के आपसी गठबंधन से राजस्थान का विकास रुका हुआ है, उन्होंने कहा की गहलोत ने खुद स्वीकार किया कि उनकी सरकार वसुंधरा ने बचाई इससे साफ है दोनो मिले हुए है, सांसद ने सरकार बनने से पहले सम्पूर्ण कर्ज माफी का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार वादे से मुकर गई और भाजपा विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम हो गई।

मंगलवार को यहां रहेंगे सत्ता संकल्प यात्रा का कार्यक्रम-

आरएलपी की सत्ता संकल्प यात्रा नागौर जिले की जायल,लाडनूं,डीडवाना तथा नावां विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी,कुचामन में रोड़ शो होगा वहीं नावां में जन सभा का कार्यक्रम होगा वहीं जायल, लाडनूं तथा डीडवाना मुख्यालय पर सांसद बेनीवाल सभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!