सरकारों की कमजोरी के कारण राजस्थान पानी से वंचित – सांसद बेनीवाल

24 अक्टूबर, 23 श्रीगंगानगर। राजस्थान में चल रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सत्ता संकल्प यात्रा मंगलवार को रायसिंहनगर, करणपुर, श्रीगंगानगर, सादुलशहर तथा संगरिया विधानसभा क्षेत्रों में पहुंची। आरएलपी सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में पहुंची इस यात्रा का दर्जनों स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ।

यह कहा सांसद ने-

सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने संबोधनों में कहा की सरकारों की कमजोर मंशा के कारण पंजाब व हरियाणा से राजस्थान को आज हक का पानी नही मिल रहा है, उन्होंने कहा की किसान आंदोलनों में किसानो की शहादत के बावजूद सरकारें किसानो के मुद्दो को गंभीरता से नहीं लेती और भाजपा तथा कांग्रेस की मिलीभगत के कारण आज राज्य का हर वर्ग दुखी है, सांसद ने भ्रष्ट व्यवस्था, बढ़ते अपराध, पेपर लीक सहित कई मुद्दो को लेकर गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किए वहीं भाजपा पर भी हमला बोलते हुए कहा की भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए अपने धर्म को धरातल पर नही निभाया।

आरपीएससी पर उठाए सवाल-

सांसद ने कहा पेपर आउट होने के बाद पेपर आउट करवाने वाला मुख्य व्यक्ति पकड़ा नही जाता क्योंकि मिलाझुली का खेल चल रहा है और इसलिए सरकारों ने आज तक मुख्य सरगनाओं को नही पकड़ा।

व्यवस्था परिवर्तन हमारा लक्ष्य है-

सांसद ने कहा प्रत्येक पांच से सात ग्राम पंचायतों पर एक कॉलेज होनी चाहिए ताकि बालिकाओं को आसानी से उच्च शिक्षा मिल सके, सशक्त लोकायुक्त बने, समर्थन मूल्य पर पूर्ण उपज की खरीद हो, टोल मुक्त राजस्थान हो और कर्ज मुक्त किसान हो इसके लिए हम लगातार संघर्षत है।

भ्रष्टाचार में संलिप्त अफसरों को नही मिले फील्ड पोस्टिंग-

सांसद ने कहा जो अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में पकड़े जाए उन्हे जांच पूर्ण होकर न्यायालय से बरी नही होने तक फील्ड पोस्टिंग नही दी जाए,उन्होंने अभियोजन स्वीकृति से जुड़े लंबित मामलों को लेकर भी सरकार की मंशा पर सवालिया निशान खड़े किए।

गंदे पानी सहित कई मुद्दो को लेकर रखी अपनी बात-

सांसद ने नहरों में पंजाब से आ रहे गंदे पानी का मुद्दा उठाया और कहा लोक सभा में मैने इस मुद्दे को उठाया और इसके साथ जनहित के तमाम मुद्दो को लोक सभाएं उठाया।

यह कहा गहलोत और वसुंधरा के गठजोड़ को लेकर-

सांसद ने कहा मैं 2009 से कांग्रेस और भाजपा के आपसी गठजोड़ का आरोप लगा रहा हूं और खुद गहलोत ने कह दिया कि उनकी सरकार को वसुंधरा ने बचाया जो यह साबित करता है की राज्य में गहलोत और वसुंधरा का गठजोड़ राज्य में लंबे समय से चल रहा है।

यहां हुए कार्यक्रम-

सत्ता संकल्प यात्रा के तहत रायसिंहनगर में पदमपुर में रोड़ शो व सभा तथा श्रीगंगानगर मुख्यालय पर रोड़ शो किया और लालगढ़ जाटान में सभा की वहीं सादुलशहर तथा संगरिया में रोड शो व नगराना में सभा को संबोधित किया।

बुधवार को यहां होंगे कार्यक्रम-

दिनांक 25/10/2023 को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सत्ता संकल्प यात्रा का राजस्थान की हनुमानगढ़, पीलीबंगा, नोहर व भादरा विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा –

1- हनुमानगढ़ रोड़ शो -सुबह 11:00 बजे
2-पीलीबंगा (सभा) -दोपहर 12:30 बजे
3-नौरंगदेसर (सभा)- दोपहर 02:00 बजे
4-रावतसर (रोड़ शो) – दोपहर 03:30 बजे
5- नोहर (सभा) – शाम -04:30 बजे
6- रामगढ़ (सभा) – शाम 05:45 बजे
7-भादरा मुख्यालय (सभा)- शाम 06:45 बजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!