सरकार बनते ही ERCP, रिंग रोड़ और द्रव्यवती नदी का काम पूरा करेंगे – वसुन्धरा राजे

30 अक्टूबर, 23 जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार का आगाज करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनना तय है। सरकार बनते ही हमारी सरकार के वो सब काम शीघ्र पूरे करेंगे, जो कांग्रेस सरकार ने रोक दिए थे। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी योजना से जयपुर सहित कई ज़िलों की प्यास बुझायेंगे। जयपुर के रिंग रोड़ का काम जो इस सरकार ने रोक दिया, वह भी सरकार आते ही शुरू होगा। द्रयवती नदी जिसे इस सरकार ने वापस गंदा नाला बना दिया, उसे फिर से रोशन करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राजे भाजपा के मालवीयनगर प्रत्याशी काली चरण सराफ के कार्यालय उद्घाटन समारोह में बोल रही थी –

उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव आते ही पहले की तरह फिर से झूठें वादे लेकर जानता के सामने आ गई। अभी कुछ दिनो पहले प्रियंका गांधी जी ने घोषणा कर दी कि कांग्रेस सरकार रिपीट हुई तो 10 हज़ार रुपये प्रति वर्ष हर महिला को देंगे।उनको पता है कांग्रेस तो आनी नहीं है बोलने में क्या जाता है। वैसे यह वादा भी उनके भाई राहुल के उस वादे जैसा ही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार बनते ही 10 दिन में किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ़ किया जाएगा। पूरे पाँच साल निकल गये पर आज तक तो किसानों का कर्ज माफ़ हुआ नहीं।

पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने कहा कि प्रियंका गांधी आपको महिलाओं की इतनी ही चिंता है तो महिलाओं को परिवार का मुखिया बनाने वाली हमारी भाजपा सरकार की भामाशाह नारी सशक्तिकरण योजना को आपकी सरकार ने क्यों बंद किया ? देश की पहली बड़ी उस योजना को आगे क्यों नहीं बढ़ाया ? आपको महिलाओं की इतनी ही चिंता है तो क्या आपने आपकी कांग्रेस सरकार से पूछा कि महिला अत्याचार में राजस्थान देश में पहले नंबर पर क्यों हैं? क्या आपने आपकी कांग्रेस सरकार से पूछा कि मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान देश भर में बदनाम क्यों है।समारोह में सांसद रामचरण बोहरा भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!