सैनिक और खिलाड़ी के बाद जनसेवा का मौका मिलना गर्व की बात – कर्नल राज्यवर्धन

18 अक्टूबर, 23 जयपुर। जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और जयपुर ग्रामीण से वर्तमान सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने हाथोज ग्राम के बालाजी विहार में आयोजित श्री रामकथा के दौरान जनसम्पर्क एवं चुनाव प्रचार किया। इस दौरान एक कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में परवरिश और मार्गदर्शन दोनों आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में आज देश लगातार प्रगति कर रहा है, दुनिया में भारत का मान बढ़ रहा है।

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि जनता ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पांच साल देखे हैं जिसमें युवा, किसान, महिला सहित समाज का हर वर्ग त्रस्त रहा और मोदी सरकार के सेवा और सुशासन के दस साल भी देखे है, इसलिए देश की मजबूती के लिए भाजपा को मजबूत बनाना आवश्यक है।

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि यह जीवन बहुत छोटा है और हमें इस जीवन में ऐसे काम करने चाहिए कि जीवन के अंतिम समय में अगर मुडकर देखें तो अपने आप पर गर्व महसूस हो। उन्होंने कहा कि मैंने सेना और खेलों के माध्यम से देश का मान बढ़ाया और उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी जी के आशीर्वाद से मुझे जनता की सेवा करने का भी अवसर मिला है। प्रधानमंत्री मोदी जी प्रधान सेवक के रूप में लगातार देश की सेवा कर रहे हैं, मुझे उनके अनुयायी के रूप में जनता की सेवा करने का अवसर मिला है।

कर्नल राज्यवर्धन ने कार्यक्रम के दौरान देश हित में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प दिलाया।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज क्षेत्र के वैशाली नगर, उत्तराखंड समाज के साथ रावत कॉलेज, एक्स सर्विस मैन के साथ उनके कार्यालय पर, मंगलम सिटी, हाथोज, निवारु रोड पर प्रचार कार्य और जन संपर्क किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!