सड़कों के विकास कार्यों को लेकर सांसद बेनीवाल मिले केंद्रीय मंत्री गडकरी से

22 सितंबर, 23 नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क,परिवहन एवम राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और नागौर सहित राज्य के सड़को के जुड़े विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।

नागौर शहर के इन कार्यों के दिए प्रस्तावों की हुई प्रगति पर चर्चा की –

सांसद ने नागौर शहर में विजय वल्लभ चौक से अमरपुरा तक सड़क के नवीनीकरण तथा चौड़ाईकरण,मुंडवा तिराहे से मुंडवा रोड़ पर अठियासन के निकट बने फ्लाई ओवर तक फॉर लेन सड़क मय डिवाइडर व रोड़ लाइट्स का कार्य,मानासर फाटक से चिमरानी से पहले बाईपास तक फॉर लेन सड़क मय डिवाइडर व रोड़ लाइट्स का कार्य,मैला मैदान से कृषि मंडी तिराहे तक पुराने बीकानेर बाईपास का नवीनीकरण करने से जुड़े दिए गए प्रस्ताओ पर हुई प्रगति पर चर्चा कर जल्द स्वीकृति निकलवाने की बात सांसद ने कही।

इन आरओबी व आरयूबी के दिए प्रस्ताव पर भी हुई बात –

सांसद ने नागौर जिलें में मुंडवा से खजवाना जाने वाले राज्य राजमार्ग 39 पर आने वाली रेलवे फाटक, कुचेरा से खजवाना जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 63 पर खजवाना ग्राम से पूर्व आने वाली रेलवे फाटक, नागौर से जयपुर जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 90 पर खाटू में आने वाली रेलवे फाटक, मेड़ता से रातडी जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 86 पर गोटन में आने वाली रेलवे फाटक व कालवा में स्थित रेलवे फाटक पर दो लेन आरओबी व लाडनूं शहर में रेलवे स्टेशन के पास तथा मकराना में रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे अंडर पास बनाने के प्रस्ताव दिए वही नागौर शहर में मानासर तथा बीकानेर फाटक पर बन रहे आरओबी के नीचे अंडर पास बनवाने की मांग दोहराई तथा बीकानेर रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन आरओबी का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करवाने की बात भी दोहराई।

रेण में रेलवे फाटक पर बने शीघ्र आरओबी –

सांसद हनुमान बेनीवाल ने अजमेर नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रेण कस्बे में रेलवे फाटक संख्या 85 पर आरओबी का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने को लेकर भी मंत्री गडकरी से चर्चा की।

मुंडवा में एक किलोमीटर सीसी सड़क का दिया प्रस्ताव –

सांसद ने मुंडवा में लेफ्ट आउट सेक्शन में एक किलोमीटर फॉर लेन सीसी सड़क मय डिवाइडर व रोड़ लाइट्स का कार्य जल्द स्वीकृत करने की मांग से जुड़े दिए गए प्रस्ताव पर हुई प्रगति पर चर्चा की।

इन फ्लाई ओवर के दिए प्रस्ताव की जल्द स्वीकृति निकलवाने की मांग दोहराई –

कुचेरा, गोगेलाव व बांठड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग के भाग पर फ्लाई ओवर निर्माण करवाने तथा भाकरोद कस्बे में रोड़ शेफ्टी के तहत जंक्शन सुधार का कार्य करवाने व नागौर शहर में मानासर तथा बीकानेर रेलवे क्रासिंग पर बन रहे आरओबी के नीचे आरयूबी बनाने की मांग दोहराई।

रोड़ सेफ्टी के तहत सुधार किया जाए ब्लेक स्पॉट को –

सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर संसदीय क्षेत्र के डेह तथा सूरपालिया बाईपास व मंगलपुरा चौराहा पर ब्लेक स्पॉट को तकनीकी रूप से सुधरवाने की बात मंत्री गडकरी से कही।

यह कहा सांसद ने –

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की सड़को से जुड़े विकास कार्यों की जल्द स्वीकृति निकलवाने तथा नागौर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से सड़को से जुड़ी प्राप्त जन समस्याओं के निस्तारण के संदर्भ में मंत्री गडकरी से चर्चा हुई।

सीआरआईएफ के तहत विकास कार्यों की मांग दोहराई –

सांसद बेनीवाल ने सीआरआईएफ के अंतर्गत नागौर जिले में संखवास से मूंदीयाड़ से संखवास तक 10 किमी सड़क, नागौर -बासनी -भेड़ -बैराथल -पांचला सिद्धा एमडीआर 37 ए पर 22 किमी सड़क, नागौर से जोधियासी लालगढ़ एमडीआर 69 पर 37 किमी सड़क निर्माण की मांग दोहराई।

जल्द स्वीकृत किया जाए गोगेलाव से अमरपुरा तक बाईपास –

सांसद बेनीवाल की मांग पर डीपीआर में सम्मिलित किए गए गोगेलाव से अमरपुरा तक के बाईपास कार्य की जल्द स्वीकृति की मांग मंत्री के समक्ष सांसद ने दोहराई।

इस विषय पर हुई बात –

सांसद हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर के कड़वड़ से नागौर तक फॉर लेन सड़क स्वीकृत करने तथा सड़क हादसो में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पॉट सुधरवाने को लेकर भी मंत्री से चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!