RLP की संकल्प यात्रा को मिला अपार समर्थन

19 अक्टूबर, 23 जयपुर/सीकर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में सत्ता संकल्प यात्रा गुरुवार को राजस्थान की दांतारामगढ़, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, खंडेला तथा उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंची। यात्रा का रानोली, रिंगस, चला, उदयपुरवाटी सहित दर्जनों स्थानों पर स्वागत हुआ वहीं पलसाना, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, खंडेला सहित कई स्थानों पर बेनीवाल ने सभाओं को संबोधित किया।

लोकायुक्त की रिपोर्टों के हवाले से गहलोत और वसुंधरा पर किए प्रहार-

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की पिछले 15 सालो में लोकायुक्त ने गहलोत और वसुंधरा दोनो के खिलाफ रिपोर्ट दी और मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की लेकिन कोई व्यक्ति खुद के शासन में खुद के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही करेगा और वसुंधरा तथा गहलोत दोनो ने एक दूसरे को बचाया इसलिए राज्य में सशक्त लोकायुक्त की जरूरत है।

आरएलपी लड़ेगी मजबूती से चुनाव-

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने सड़क से लेकर सदन तक जनहित के लिए संघर्ष कर रही है और आगामी विधानसभा सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लडेगी।

नेताओं ने दिया समाज और जनता को धोखा-

सांसद ने कहा की सत्ता में रहते हुए कई नेताओ ने विकास के मामले में क्षेत्र को विकास को कोसो दूर रखा और खुद के रिश्तेदारों के अलावा किसी को आगे लेकर नहीं आए

राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन के लिए संकल्पित आरएलपी-

राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व्यवस्था परिवर्तन के लिए संकल्पित है और जनता के जिन मुद्दो को लेकर पार्टी गठन हुआ उसके लिए लगातार संघर्ष किया है इसलिए जनता का समर्थन प्रदेश भर में सत्ता संकल्प यात्रा को भारी समर्थन मिला।

शेखावाटी के जाबांज देश रक्षा में अग्रणी-

सांसद बेनीवाल ने कहा आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक शेखावाटी के जाबांज लगातार देश की रक्षा कर रहे है और शहादत देने वालो ने भी यहां के जवान सबसे ज्यादा थे, सांसद ने कहा अग्निपथ नामक योजना सेना में लाकर भारत सरकार ने युवाओं के सपनो पर कुठाराघात किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!