राजस्थान पुलिस की बड़ी उपलब्धि, 19वें दिन 200 करोड़ का आंकड़ा छुआ

28 अक्टूबर, 23 जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में भारत निर्वाचन आयोग ने करीब 19 दिन पहले आदर्श आचार संहिता लागू कर दी हैं। राजस्थान पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हैं ये जानकारी राजस्थान पुलिस के नोडल अधिकारी एवं पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार IGP ने दी। उपलब्धियां निम्नवत हैं –

• पिछले चुनावों में 60 दिन में 65 करोड़ की जब्ती हुई थी।

• प्रतिदिन 1 करोड़ से 11 करोड़ की औसत से हो रही जब्ती।

• आजतक के राजस्थान के चुनावों के इतिहास में कीर्तिमान आंकड़ा।

• करीब 60 करोड़ के मादक पदार्थों की जब्ती।

• 20-20 करोड़ से ज्यादा की नकदी, सोना-चांदी और अवैध शराब की हुई जब्ती।

• भारी मात्रा में मुफ्त की रेवड़ी,हथियार और वाहन भी हो रहे जब्त।

• उड़न दस्तों, नाकाबन्दियों और विशेष टीमों के सहयोग से कर रही राजस्थान पुलिस कार्रवाई।

• विधानसभा चुनावों को धनबल के दुरूपयोग से प्रभावित करने की मंशा रखने वाले तत्वों के कुत्सित मंसूबों को नेस्तनाबूत करने को कटिबद्ध है राजस्थान पुलिस।

• अपने वॉर-रूम “STORMCLUB ” के माध्यम से कमान संभाले हुए है नोडल अधिकारी IGP विकास कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!