[t4b-ticker]

पुलिस कमिश्नर की अगुवाई में शहर में हुआ फ्लैग मार्च

जयपुर। आज सोमवार को जयपुर शहर में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की अगुवाई में वैश्विक कोरोना महामारी से लड़ाई एवं बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन एवं कर्फ़्यू में जनता को नियमों का पालन कराने के लिए में फ्लैग मार्च किया गया। जयपुर कमिश्नरेट के विभिन्न क्षेत्रों चांदपोल, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, रामगंज चौपड़, चार दरवाजा, सुभाष चौक, जोरावर गेट, रामगढ़ मोड़, धोबी घाट, गलता गेट, रामगंज, घाटगेट, एमआई रोड, एमडी मोड़, गणेश मंदिर, जेडीए सर्किल, रामबाग, स्टेचू सर्किल, चौमू हाउस, धूलेश्वर गार्डन, आयुक्तालय, कलेक्ट्री, कांवटिया सर्किल, लंकापुरी, भट्टा बस्ती थाने से होते हुए, आरके होटल, विक्रम सर्किल, शाही मस्जिद एवं झोटवाड़ा रोड होते हुए फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय, पुलिस उपायुक्तगण, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थानाधिकारीगण एवं निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईअर्टि, एसटीएफ, आरएसी, हाड़ी रानी, बॉर्डर होमगार्ड्स के साथ 75 कमांडों, 10 घुड़सवार, 4 अग्निवर्षा, 5 जेब्रा, 2 वज्र वाहन सहित 1000 पुलिसकर्मी व 200 वाहन शामिल थे।

फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य “आमजन में विश्वास कायम करना, ड्यूटी पर तैनात पुलिस का हौसला बढ़ाना एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही का संदेश देना ” के लिये वृहत स्तर पर आयोजित किया गया।

फ्लैग मार्च के दौरान मुख्य बिंदु एवं प्रशासनिक कार्यवाही –

1- लॉक डाउन एवं कर्फ़्यू का सख्ती से पालन करवाना।
2- लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 343 अनाधिकृत वाहन जब्त किये गए एवं अब तक कुल 14467 वाहन जब्त किया गया।
3- लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 22 व्यक्ति गिरफ्तार हुए एवं अब तक कुल 563 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
4- लॉक डाउन के दौरान ड्रोन के जरिये सभी कर्फ़्यू क्षेत्रों पर नजर रखना।
5- लॉक डाउन के दौरान अफ़वाह फैलाने वालों पर कार्यवाही एवं निगरानी।
6- कोविड19 के संदिग्ध एवं संक्रमित लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग।
7- कोविड19 के संक्रमित लोगों के लिये क्वारंटीन सेंटर का नियमों के साथ देखरेख करते हुए संचालन कराना।
8- कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी राज्यों के लोगों के लिये शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों अनुसार शेल्टर होम का संचालन कराना।
9- वैश्विक कोरोना महामारी में लागू सम्पूर्ण लॉक डाउन नियमों का पालन करने का संदेश आमजन तक देना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!