नागौर में ATM से ठगी करने वाले गैंग का खुलासा

23 सितंबर, 22 नागौर। राजस्थान के नागौर जिले की थाना कोतवाली, रोल, जायल, मेड़ता रोड यातायात पुलिस एवं क्यूआरटी ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास में एक स्विफ्ट कार एवं विभिन्न बैंकों के 16 एटीएम कार्ड जप्त किए गए हैं। शुक्रवार को नगर परिषद के सामने स्थित एक एटीएम में एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर 5 बार में 76 हजार रुपए निकालने के मामले में त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने करीब 20-25 किलोमीटर पीछा कर तीनों आरोपियों को थाना रील क्षेत्र के फागली गांव के पास पकड़ लिया।

एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि आरोपी राकेश सांसी पुत्र धर्मवीर (27) निवासी थाना नारनोद जिला हिसार, महावीर सांसी पुत्र बलवीर (45) निवासी थाना हांसी जिला हिसार एवं संजय सांसी पुत्र हवा सिंह (30) निवासी थाना अग्रोला जिला हिसार हरियाणा का गिरफ्तार किया गया है।

शुक्रवार को कंट्रोल रूम से थाना अधिकारी कोतवाली हनुमान सिंह को सूचना मिली कि नगर परिषद के सामने स्थित एटीएम मशीन से एक व्यक्ति का एटीएम चेंज करके रुपए निकाल कर दो तीन व्यक्ति सफेद स्विफ्ट कार में भाग गए। सूचना पर नाकाबंदी करवा टीम ने पीछा किया। आगे रोल पुलिस की नाकाबंदी देख आरोपी बाँसड़ा-साड़ोकन की तरफ निकल गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा व विमल सिंह नेहरा, सीओ रामेश्वर लाल एवं थानाधिकारी हनुमान सिंह मय टीम द्वारा लगातार पीछा जारी रखा। अपने आपको चारों तरफ से घिरा देख कर फागली गांव के पास गाड़ी छोड़कर आरोपी खेतों में भागने लगे। इस पर मेड़ता रोड, डीएसटी व जायल सर्किल के जाब्ता के सहयोग से क्षेत्र की कार्डिनिंग व सर्च अभियान चलाकर आरोपी राकेश, महावीर व संजय को पकड़ा गया।

घटना के संबंध में परिवादी देरामा राम मेघवाल ने एक रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि शुक्रवार को उसने नगर परिषद के सामने एटीएम से रुपये निकालने चाहे। रुपये नही निकलने पर पास खड़े व्यक्ति ने मदद के नाम पर उससे एटीएम कार्ड लेकर वैसा ही दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया। बाद में 5 बार मे उसके अकाउंट से 76023 रुपये निकल गए।

पूछताछ में आरोपियों ने दिल्ली, गुड़गांव, हिसार, रोहतक व हरियाणा में कई स्थानों पर 20 से ज्यादा वारदात करना स्वीकार किया है। राजस्थान की गई वारदातों के बारे में पुलिस की टीम इनसे गहनता से अनुसंधान व पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!