महिलाओं को सुरक्षा पहले चाहिए ना कि मोबाइल – दिया कुमारी

04 नवंबर, 23 जयपुर। भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी ने शनिवार को जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के मान-सम्मान को आहत किया है। यह चुनाव अपने मान-सम्मान को वापिस लेन वाला चुनाव है। उन्होंने जनता से अपील की कि आप कमल का बटन दबाएं और प्रदेश के भविष्य को सुदृढ़ करें।

मीडिया से बात करते हुए दिया कुमारी ने कहा कि कानून व्यवस्था प्रदेश में लगभग न के बराबर है। अपनी कमियों को छुपाने के लिए इनको मुफ़्त में मोबाइल फोन बाँटने पड़े ताकि लोगों का ध्यान उस तरफ न जाये। उन्होंने कहा कि यदि गहलोत जी महिलाओं को सुरक्षा सुनिश्चित कर दिए होते तो ख़राब मोबाइल फोनों पर इतना पैसा व्यर्थ करने की आवश्यकता नहीं होती।

दिया कुमारी ने आज अपने दिन की शुरुआत विद्याधर नगर मंडल के वार्ड 21 के ग्रीन पार्क में जनता जन-संवाद कार्यक्रम से की और जनता का सहयोग और आशीर्वाद मांगा। क्षेत्र की जनता अपने स्नेह और मजबूत समर्थन से विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में ‘कमल’ खिलाने के लिए उत्साहित है। जनसंपर्क के क्रम में दिया कुमारी ने विद्याधर नगर के मुरलीपुरा मंडल के जमनापुरी कॉलोनी में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शिरकत की ।

जनसमपर्क के अगले पड़ाव में दिया कुमारी ने वार्ड 10 में घर-घर जाकर जनता से आने वाले चुनाव के लिए सहयोग माँगा और अधिक से अधिक वोट करने की अपील की। इस दौरान जनता ने विभिन्न पड़ावों पर उनका स्वागत और अभिनन्दन किया। इसके उपरांत दिया कुमारी ने वार्ड 33 में युवा सम्मलेन में भाग लिया और युवा शक्ति में जोश का संचार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!