कोरोना महामारी में RBI की घोषणा से होगा आमजन को फायदा – सतीश पुनियाँ

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डा. सतीश पूनियाँ ने आरबीआई द्वारा की गई घोषणाओं का स्वागत करते हुए कहा कि ये पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की लोककल्याणकारी मंशा के अनुरूप है।

डा.पूनियाँ ने कहा की की संकट के समय में किसानों की मदद के लिए नाबार्ड को 25 हज़ार करोड़ रुपए, नेशनल हाउसिंग बैक और सिडबी जैसे वित्तीय संस्थाओ के लिए 25 हज़ार करोड़ की सहायता देना बड़ा कदम है। रिज़र्व बैंक लक्षित दीर्घकालीन रेपो परिचालन (TLTRO) के ज़रिए अतिरिक्त 50 हज़ार करोड़ की की राशी उपलब्ध करवाएगा। इसका सबसे ज़्यादा फ़ायदा छोटे उद्योगों और कारोबारियों को मिलेगा। रिवर्स रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत क़टोती कर उसे 3.75 प्रतिशत कर दिया ,इससे बैंकों के पास पर्याप्त नगदी उपलब्ध होगी और वो और क़र्ज़ से सकेंगे।

डा.पूनियाँ ने कहा की राज्यों पर बढ़ कर खर्च के दबाव को कम करने के लिए उनके लिए अग्रिम सुविधा को 60 प्रतिशत तक बढ़ा दिया , इससे राज्यों को इस कठिन समय में संसाधन उपलब्ध करवाने में मदद मिलेगी।
डा. पूनियाँ ने कहा की कोरोना वायरस के कारण जब दुनियाँ की अर्थव्यवस्था डगमगा रही है, तब भी भारत की विकास दर 7.4 रहने का अनुमान मोदी सरकार के कुशल प्रबंधन का नतीजा है।

डा.पूनियाँ ने कहा कि राहुल गांधी कल चिंता व्यक्त कर रहे थे कि देश में अन्न और धन की कमी होगी लेकिन IMF के आकलन, अच्छे मानसून के अनुमान तथा RBI की घोषणा से देश में कोरोना के संक्रमणकाल में सकारात्मक माहौल बनेगा और राहुल गाँधी जी को निराशा होगी कि उनका बयान और भविष्यवाणी सफल नहीं हुई। उनका बयान ऐसे समय में मनोबल तोङने वाला है लेकिन वे सफल नहीं हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!