केंद्र से मिला हैं गहलोत सरकार को आर्थिक सहयोग – गुलाबचन्द्र कटारिया नेता प्रतिपक्ष

आज सोमवार को राजस्थान बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद्र कटारिया ने इस वैश्विक कोरोना महामारी में गहलोत सरकार पर केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग ना दिए जाने को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार प्रदेश की जनता में मीडिया के माध्यम से भ्रम फैला रही हैं जबकि केंद्र सरकार ने जनहित में हर संभव प्रकार के आर्थिक सहयोग राज्य सरकार को समय-समय पर दिया है। इस संदर्भ में गुलाब चन्द्र कटारिया ने अपना व्यक्तव्य जारी कर केंद्र द्वारा राज्य को दी जा रहे सहयोग की वास्तविकता से प्रदेश की जनता को अवगत कराया, जो निम्नवार है :-

1- केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को पिछले वित्तीय वर्ष मनरेगा मद में 7100 करोड़ रुपये एवं इस वित्तीय वर्ष में 2870 करोड़ रुपये दिए गए हैं जो राजस्थान में अब तक की सर्वोच्च राशि हैं। मनरेगा में मजदूरी राशि को भी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी गयी हैं।

2- उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 62 लाख 77 हजार लाभार्थियों को तीन सिलेंडर के हिसाब से अप्रैल माह में 470 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

3- जनधन योजना के तहत लगभग 1 करोड़ 52 लाख महिलाओं के खातों में 760 करोड़ की पहली किश्त जमा करा दी गई हैं।

4- पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 62 लाख में से लगभग 37 लाख 20 हजार पन्द्रह सौ किसानों को उनके खातों में 744 करोड़ आबंटित की जा चुकी हैं।

5- SDRMF के तहत राजस्थान को 740 करोड़ रुपये आबंटित किया गया है।

6- केंद्र ने पेंशनधारियों को पेंशन के रूप में 500 रुपये प्रतिमाह देने का निर्णय लिया, उसकी पहली किश्त राजस्थान को आबंटित कर दी गई और दूसरी किश्त मई में जारी की जाएगी।

7- केंद्र सरकार द्वारा कोविड19 महामारी से निपटने हेतू जिलास्तर पर राजस्थान को 2765 करोड़ रुपये राशि उपलब्ध किया गया।

8- राजस्थान में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग को कोविड19 की ट्रीटमेंट के साथ मैनेजमेंट हेतू 1780 करोड़ रुपये उपलब्ध किये गए हैं।

9- केंद्र सरकार ने राजस्थान के बीपीएल कार्ड धारकों को तीन महीनों के लिए निशुल्क 5 किलो गेंहू एवं चावल के 1 किलो दाल प्रति व्यक्ति दी हैं साथ ही भारतीय खाद निगम द्वारा राजस्थान को 5 अप्रैल 2020 तक 34 हजार मीट्रिक टन पहुंचा दिया गया हैं।

गुलाब चन्द्र ने कहा कि सभी आर्थिक सहयोग की कुल राशि जोड़ा जाए तो लगभग 17230 करोड़ रुपये की राशि के साथ पीपीई किट, एन95 मास्क, ट्रिपल लेयर मास्क आदि भी उपलब्ध कराए। उन्होंने राज्य सरकार से निवेदन किया है कि राजस्थान की जनता को भी जितनी सहायता केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई उसे भी प्रदेश की जनता के सम्मुख पेश करे। जिससे जनता के समक्ष सच्चाई सामने आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!