केंद्र सरकार के विरुद्ध ED कार्यालय पर पीसीसी का विरोध प्रदर्शन

27 अक्टूबर, 23 जयपुर। केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओं को ईडी के माध्यम से प्रताडि़त करने तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निवास पर ईडी द्वारा छापे डालने के विरोध में आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर के अम्बेडकर सर्किल स्थित ईडी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया गया।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि विरोध-प्रदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान सहप्रभारी श्रीमती अमृता धवन, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, राजस्थान सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक श्रीमती गंगा देवी, गोपाल मीणा, रफीक खान, वेदप्रकाश सोलंकी, आलोक बेनीवाल, श्रीमती इन्दिरा मीणा, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अर्चना शर्मा, पुष्पेन्द्र भारद्वाज, नसीम अख्तर इंसाफ, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, कैलाश मीणा, संगठन महासचिव ललित तूनवाल, महासचिव जसवंत गुर्जर, रामसिंह कस्वा, स्वर्णिम चतुर्वेदी, आर. सी. चौधरी, जियाउर रहमान, देशराज मीणा, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती राखी गौतम, प्रदेश कांग्रेस सेवादल मुख्य संगठक हेमसिंह शेखावत, युवा कांग्रेस के यशवीर सूरा, सतवीर आलोरिया, सतवीर चौधरी, वक्फ बोर्ड के चेयरमेन डॉ. खानू खॉं बुधवाली, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष आर. आर. तिवाड़ी, चित्तौडग़ढ़ जिलाध्यक्ष भैरूलाल चौधरी, कोटा देहात जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष बिशनराम सियाग सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन शामिल हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!