कानोता पुलिस की फ़र्ज़ी भूमि रजिस्ट्री में बड़ी कार्यवाही, 2 गिरफ्तार

7 अगस्त, 2023 जयपुर। जयपुर की कानोता पुलिस की बड़ी कार्यवाही हुई। फ़र्ज़ी भूमि रजिस्ट्री मामले में बड़ा खुलासा करते हुए 2 को गिरफ्तार किया गया।

प्रथम सूचना रिपोर्ट का विवरण :-

दिनांक 06.11.2019 को परिवादी सतीष ने पुलिस थाना कानोता पर रिपोर्ट पेष की कि मेरे दादा ग्यारसीलाल के सगे भाई धन्नाराम द्वारा ग्राम विजयपुरा आगरा रोड जयपुर में 14 बीघा 15 बिस्वा जमीन खरीद की गई थी जो राजस्व रिकॉर्ड में मेरे दादा के भाई धन्नाराम पुत्र पांचू निवासी बगराना के नाम से है। मेरे दादा के भाई धन्नाराम का स्वर्गवास हो गया जो अविवाहित थे उक्त जमीन को महावीर गृह निर्माण सहकारी समिति के सदस्य व शीषराम जाट, रमेषचन्द रैगर आदि ने मिलकर एक व्यक्ति को फर्जी धन्नाराम बनाकर किसी दुसरे व्यक्ति बिरदु बलाई के नाम रजिस्ट्री करवा दी। आदि पर प्रकरण संख्या 1049/2019 थाना कानोता पर दर्ज कर अनुसंधान किया गया।

प्रकरण की पत्रावली श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर के आदेषानुसार अग्रिम अनुसंधान हेतु तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, जिला जयपुर ग्रामीण को प्राप्त हुई, जिनका स्थानान्तरण होने पर प्रकरण का अनुसंधान मन डॉ. हरिप्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा किया जा रहा है।
अनुसंधान का सारांषः- प्रकरण में अनुसंधान से यह तथ्य सामने आये है कि ग्राम विजयपुरा आगरा रोड जयपुर में खातेदारी भूमि कुल 14 बीघा 15 बिस्वा राजस्व रिकार्ड में धन्ना पुत्र पांचू रेगर निवासी बगराना के नाम से थी। उक्त करोडों रूपये की भूमि को भूमाफियाओं के साथ मिलकर भूमाफिया गैंग के सदस्य शीषराम जाट, रमेष चंद वर्मा निवासी जमवारामगढ़, रमेष पुत्र स्व. धन्नालाल आदि ने षडयंत्रपूर्वक फर्जी धन्नालाल पुत्र पांचूलाल रैगर निवासी गंगवाडा तहसील बौंली जिला सवाई माधोपुर को धन्नाराम पुत्र पांचूराम रैगर निवासी बगराना का होना बताकर फर्जी विक्रय पत्र बिरदु पुत्र भूराराम बलाई निवासी बरसिंहपुरा थाना खण्डेला जिला सीकर के नाम से तस्दीक करवा दिया।

प्रकरण में फर्जी रजिस्ट्री करवाने वाले भूमाफिया गैंग के सदस्य शीषराम जाट को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष अभियुक्तगण रमेष चंद वर्मा निवासी जमवारामगढ़ व रमेष पुत्र स्व. धन्नालाल निवासी गंगवाडा एवं बिरदूराम पुत्र भूराराम बलाई निवासी बरसिंहपुरा गत 02 माह से रूपोष चल रहे थे। जिनकी दस्तयाबी हेतु आसूचना संकलन एवं निगरानी की जाकर जिला पुलिस ग्रामीण की टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 06.08.23 को अभियुक्तगण रमेष चंद वर्मा निवासी जमवारामगढ़ को खोरा बीसल से व रमेष पुत्र स्व. धन्नालाल निवासी गंगवाडा को जयसिंहपुरा से दस्तयाब किया गया। बाद अनुसंधान उक्त अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया था जिनको आज दिनांक 07.08.23 को अदालत श्रीमान एम.एम क्रम संख्या 15 बस्सी, जिला जयपुर में पेष किया गया। जहां माननीय न्यायालय द्वारा मुलजिमान को 13 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
प्रकरण में फर्जी रजिस्ट्री कराने वाली गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नाम पताः-
1. रमेष पुत्र स्व. धन्नालाल जाति रैगर उम्र 36 साल निवासी गंगवाडा थाना बौली जिला सवाई माधोपुर हाल म.न. 43, अग्रसेन नगर, रैगरों का मोहल्ला, चौखी ढाणी के पीछे, श्रीराम की नांगल थाना षिवदासपुरा जिला जयपुर शहर।
2. रमेष चन्द वर्मा पुत्र श्री गिरधारी लाल जाति रैगर उम्र 40 साल निवासी षिव मंदिर के पास, रैगरों का मौहल्ला, जमवारामगढ थाना जमवारामगढ जिला जयपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!