कल शाम 5 बजे बाद होंगे बाबा के दर्शन
10 अप्रैल, 22 खाटूश्यामजी। आज श्री श्याम मंदिर कमेटी (रजि०), खाटूश्यामजी जिला सीकर द्वारा बाबा श्याम के दर्शन हेतु जनहित में सूचना प्रेषित हुई हैं कि कल विशेष सेवा पूजा होने के दिन सोमवार दिनांक 11/4/2022 को प्रातः 11 बजे सायं 5 बजे तक दर्शन बंद रहेंगे।
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शम्भू सिंह ने बताया कि भक्त उपरोक्त समय के पश्चात ही दर्शन हेतु पधारे।