झोटवाड़ा मेरा परिवार हैं और विकास के लिए फिट रहना जरूरी हैं – कर्नल राठौड़

21 अक्टूबर, 23 जयपुर। जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसे में वे खुद चाहते हैं कि सभी फिट रहें, हैल्दी रहें। सुबह अपने क्षेत्र में दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि नये भारत में जनता को स्वस्थ नेता चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिट इंडिया का आव्हान किया ही है। ऐसे में स्वस्थ रहकर ही देश की प्रगति और विकास में योगदान दिया जा सकता है। पीएम मोदी की लीडरशिप सभी के लिए एक उदाहरण के समान है। एक ऐसा उदाहरण, जिसे युवा भी फॉलो कर सकेें।

पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी की घोषणा के बाद से ही कर्नल राठौड़ लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। शनिवार सुबह करीब छ: बजे वैशाली नगर स्थित पार्क में पहुचे कर्नल राठौड़ खेल के परिधान पहने जब पार्क में पहुचे तो वहां उपस्थित लोग उनको देख कर दंग रह गए, कुछ तो आपस में बातचीत करते भी सुने गए कि यह कर्नल राठौड़ है।

कर्नल राठौड़ ने पार्क में आम जन के साथ मुलाकात करने के साथ वहां लगी हुई ओपन जिम पर भी कसरत की पार्क में मौजूद कुछ बुजुर्ग लोगों ने बताया कि यह जिम भी उन्हीं के सांसद कोष से लगवाई गई है। कर्नल राठौड़ ने पार्क में ही चल रही शाखा में पहुचा कर लाठी चलाने की कला भी सीखी, कर्नल राठौड़ ने उपस्थित लोगों को बताया कि लाठी तो कभी नहीं चलाई पर जब बंदूक चलाता था कोई दुश्मन छुप नहीं पाता था।

कर्नल राठौड़ मौजूद लोगों के साथ पार्क को और बेहतर बनाने के सुझाव भी सुने और बाकी लोगों को भी फिट रहने का संदेश दिया।

कर्नल राठौड़ यहा से चित्रकूट स्टेडियम पहुचे –

युवा अपने बीच कर्नल राठौड़ को देख कर खासे उत्साहित नजर आए, कर्नल राठौड़ युवाओ के साथ बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस खेलते हुए नजर आए।
कर्नल राठौर ने वहां उपस्थित युवाओ के साथ कसरत भी की और पुश उप भी लगाए, एक ओलंपियन विजेता होने के नाते कर्नल राठौड़ का खेलों केे प्रति विशेष लगाव और उत्साह है। कसरत करते हुए कर्नल राठौड़ ने पर्यावरण और हरियाली पर भी जोर दिया और कहा कि झोटवाड़ा क्षेत्र में पार्क बहुत हैं। इन पार्कों को एक नया जीवन देने का प्रयास होना चाहिए, जिससे युवाओं को बेहतर और शानदार सुविधाएं मिल सके। हमारी कोशिश है और हमें विश्वास है कि झोटवाड़ा क्षेत्र के पार्कों को बेहतर बनाकर, हम स्वच्छ भारत और फिट इंडिया का सपना पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!