गांव-ढाणी के हर व्यक्ति की सत्ता में भागीदारी दिलवाने के लिए RLP संकल्पित – सांसद बेनीवाल

18 अक्टूबर, 23 सीकर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार को सीकर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है, पार्टी द्वारा निकाली जा रही सत्ता संकल्प यात्रा में सांसद बेनीवाल का जगह-2 भव्य अभिनंदन हुआ। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सत्ता संकल्प यात्रा का सीकर जिले की दांतारामगढ़, धोद, लक्ष्मणगढ़ तथा सीकर विधानसभा क्षेत्रों में पहुंची, जहां पार्टी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सभाओं को संबोधित किया।

बेनीवाल ने कहा की राजस्थान में सत्ता संकल्प यात्रा के माध्यम से एक संदेश दिया की आरएलपी समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को न्याय दिलवाने व उसकी सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संकल्पित है

यह कहा किसान आंदोलन और सेना ने अग्निपथ योजना को लेकर-

बेनीवाल ने कहा की केंद्र में सत्ता का हिस्सा होते हुए भी उन्होंने सत्ता को ठोकर मारकर किसान आंदोलन के समय किसानो के साथ सड़क पर बैठना उचित समझा और 70 दिनों तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ाव डाला वहीं सेना ने अग्निपथ योजना को युवा विरोधी बताया, उन्होंने कहा की देश में सबसे पहले आरएलपी ने इस योजना का विरोध किया और जोधपुर में दो लाख जवानों की रैली करके कड़ा संदेश केंद्र सरकार को दिया।

पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मुद्दो को लेकर कांग्रेस सरकार पर प्रहार –

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है और पेपर लीक के दर्जनों मामलों से राजस्थान का युवा आहत हो गया लेकिन सरकार ने पेपर लीक माफियाओं पर गंभीरता से शिकंजा नही कसा।

आरएलपी लक्ष्मणगढ़ सहित तमाम सीटों पर लड़ेगी चुनाव-

बेनीवाल ने कहा लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत वोट की होती है और जनता जो तय करती है उसकी सरकार बनती है, उन्होंने कहा इस विधानसभा चुनाव में तमाम सीटों पर आरएलपी चुनाव लडेगी और लक्ष्मणगढ़ सीट पर यदि पार्टी चुनाव जीतेगी तो इसका मतलब साफ है की राज्य में आरएलपी को बहुत मिलेगा।

हर क्रांति का नायक युवा रहा-

सांसद ने कहा की देश के इतिहास में हर क्रांति का नायक युवा रहा और युवाओं ने बदलाव की ठान ली है और कांग्रेस तथा भाजपा को करारा जवाब इस बार युवा मत की चोट देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!