डिस्कॉम 90 हज़ार करोड़ से ज़्यादा क़र्ज़, विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त – पूर्व सीएम वसुन्धरा

25 अगस्त, 23 जयपुर। राजस्थान की पूर्व सीएम श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि डिस्कॉम 90 हज़ार करोड़ से ज़्यादा के क़र्ज़े में डूब गया है जिससे प्रदेश में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। पूर्व सीएम श्रीमती राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2013 तक तीनों डिस्कॉम कंपनियों पर 78 हजार करोड़ का घाटा छोड़ा था।

हमारी सरकार बनी तो उसमें से 62 हज़ार करोड़ कर्ज सरकार ने अपने ऊपर ले लिया। नतीजतन डिस्कॉम का घाटा जो प्रतिवर्ष 15 हज़ार करोड़ की रफ़्तार से बढ़ रहा था, वह 4 हज़ार करोड़ प्रतिवर्ष रह गया। लेकिन आज वापस डिस्कॉम 90 हज़ार करोड़ से ज़्यादा के क़र्ज़े में डूब गया है, जिससे प्रदेश कि विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।

बिजली महकमा पूरी तरह से कुप्रबंधन का शिकार है।सरकार के पास कोयला और बिजली खरीद का रोडमैप नहीं है। ख़राब वोल्टेज के कारण किसानों की मोटरें जल रही हैं। जबकि हमारे समय में गावों तक में घरेलू बिजली 22 से 24 घंटे मिलती थी। लोगों ने इन्वर्टर पैक कर दिए थे। ट्रांसफार्मर 72 घंटे में बदल दिये जाते थे। आज 72 दिन में भी नहीं। नया बिजली कनेक्शन सप्ताह भर में मिल जाता था। आज लम्बा समय लगता है। ट्रांसफार्मर सप्लाई करने वालों के खाते में सीधा पेमेंट तत्काल हो जाता था।

उन्होंने कहा कि आज आमजन, किसान और औद्योगिक फैक्ट्रियां बिजली कटौती से परेशान है, क्योंकि सरकार ने मुफ्त बिजली के सब्जबाग दिखाकर राजस्थान को विद्युत अराजकता एवं अंधेरे में धकेलने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!