डीजीपी ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

1 जनवरी, 24 जयपुर। महानिदेशक पुलिस यू आर साहू ने सोमवार को प्रातः पुलिस मुख्यालय में नववर्ष के अवसर पर आयोजित स्नेह मिलन में पुलिस अधिकारियों, जवानों और कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

पुलिस महानिदेशक साहू ने इस अवसर पर आयोजित सलामी गारद का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नए साल का अवसर नए जोश, नई उमंग और नए उत्साह का अवसर होने के साथ ही सकारात्मकता के साथ नए संकल्प लेने का भी है। उन्होंने पूर्ण निष्ठा, लगन और तत्परता से अपने उत्तरदायित्वों को निभाकर राजस्थान को अपराधमुक्त, सुरक्षित और शांतिपूर्ण प्रदेश बनाए रखने का संकल्प लेने का आव्हान किया।

डीजीपी साहू ने कहा कि नया साल केवल एक नई शुरुआत ही नहीं बल्कि यह हमें निरंतर आगे बढ़ने की और नित नया सीखने के लिए भी प्रेरित करता है। बीते वर्ष से सीख लेकर एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ना है।

इस अवसर पर डीजीपी जेल भूपेंद्र कुमार दक, डीजीपी कानून-व्यवस्था राजीव शर्मा, डीजीपी प्रशिक्षण जंगा श्रीनिवास, डीजीपी साइबर सुरक्षा डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सर्वश्री राजेश निर्वाण, हेमंत प्रियदर्शी, संजय अग्रवाल, गोविंद गुप्ता, अनिल पालीवाल, आनंद श्रीवास्तव, अशोक राठौड़, मालिनी अग्रवाल, प्रशाखा माथुर, बीजू जार्ज जोसेफ, स्मिता श्रीवास्तव, विनीता ठाकुर सचिन मित्तल संजीब नार्झरी, विशाल बंसल, वी के सिंह, हवा सिंह घुमरिया, एस सेंगत्थिर, बिपिन कुमार पांडे, पी रामजी, भूपेंद्र साहू सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान एवं पुलिस मुख्यालय में तैनात कर्मचारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!